Monday, April 29, 2024
Advertisement

FASTag को Paytm और BHIM UPI से रिचार्ज करना है बेहद आसान, जानें इसका प्रॉसेस

अगर आपके पास चार पहिया गाड़ी है तो आप उसमें FAStag का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। अगर फास्टैग में अमाउंट खत्म हो जाए तो परेशानी हो सकती है। आप कहीं भी अपने Paytm या फिर BHIM UPI से Fastag को बेहद आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। आइए आज हम आपको इसे रिचार्ज करने का तरीका बताते हैं।

Gaurav Tiwari Written By: Gaurav Tiwari
Published on: January 17, 2024 19:41 IST
Fastag, FASTag,Ministry of Road Transport amp Highways,fastag toll,fastag kyc,fastag,electronic toll- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो आप बेहद आसानी से फास्टैग को कहीं भी कभी भी रिचार्ज कर सकते हैं।

How to Recharge Fastag with Paytm Bhim UPI: अगर आपके पास किसी भी तरह की फोर व्हीलर या फिर इससे बड़ी गाड़ी है तो आप फास्टैग का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण फास्टैग को लेकर जल्द ही एक बहुत बड़ा बदलाव करने जा रहा है। NHAI अब देश में एक वाहन , एक फास्टैग की सुविधा शुरू करेगा। यह सर्विस इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बनाएगी। फास्टैग टोल प्लाजा में कैशलेश सर्विस देता है। यह काम करता रहे इसके लिए दो बाते बेहद अहम कि हमारा फास्टैग अपडेट रहे और साथ ही यह रिचार्ज रहे। 

फास्टैग रिचार्ज न होने पर आपको टोल पर अधिक समय बिताना पड़ सकता है। कई लोग फास्टैग को रिचार्ज कराने के लिए मोबाइल शॉप पर जाते हैं लेकिन आप इसे खुद से बेहद आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। आप फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए चाहें तो पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहें तो आप इसे BHIM UPI से भी रिचार्ज कर सकते हैं। 

आज हम आपको Paytm और BHIM UPI से फास्टैग को रिचार्ज करने के तरीके बताने जा रहे हैं। अगर अचानक आपका फास्टैग रिचार्ज खत्म हो जाता है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इसे रिचार्ज कर सकते हैं। 

Paytm से Fastag को इस तरह रिचार्ज करें

  1. Paytm से फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले पेटीएम को लॉगिन करें। 
  2. अब थोड़ा स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आएं तो आपको Bill Payments By BBPS में Fastag Recharge का ऑप्शन मिल जाएगा। 
  3. Fasttag Recharhe के ऑप्शन पर आते ही आपको अपना फास्टैग नजर आ जाएगा। 
  4. अगर आप फास्टैग ऐड नहीं है तो आप ऐड न्यू के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फैस्टैग जोड़ सकते हैं। 
  5. फास्टैग जोड़ने के लिए आपको बैंक का नाम सेलेक्ट करना होगा और अपनी गाड़ी नंबर दर्ज करनी होगी। 
  6. अब आपको पे के बटन पर क्लिक करना होगा।
  7. यहां से आप जितना अमाउंड ऐड करना चाहते हैं वह दर्ज करके प्रोसीड टू पे पर सेलेक्ट करें। 
  8. अब आपको ओटीपी सेंड किया जाएगा जिसे फिल करते ही आपका फास्टैग रिचार्ज हो जाएगा। 

BHIM UPI से इस तरह फास्टैग रिचार्ज करें

  1. अगर आप भीम यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आप फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले ऐप को लॉगिन करें।
  2. अब ऐप में जाकर आपको Send के ऑप्शन पर क्लिकर करना है। 
  3. अब आपको अपनी NETC Fastag आईडी दर्ज करनी होगी। 
  4. नेक्स्ट स्टेप में आपको अपनी UPI ID को वेरिफाई करना होगा। इसलिए वेरिफाई आईडी के विकल्प को चुनें।
  5. अब आपको जितना पैसा ऐप में ऐड करना है वह अमाउंट दर्ज करें। 
  6. अब नेक्स्ट स्टेप में UPI पिन लिखकर सबमिट कर दें। 
  7. अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP जाएगा, इसे फिल करने के बाद आपका फास्टैग रिचार्ज हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें- 15,000 रुपये में 40 इंच Smart TV, Amazon Great Republic Day Sale में मिल रहा हैवी डिस्काउंट ऑफर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement