Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. HMD Skyline की हुई धांसू एंट्री, नोकिया वाले ब्रांड ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के उड़ाए होश

HMD Skyline की हुई धांसू एंट्री, नोकिया वाले ब्रांड ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के उड़ाए होश

HMD Skyline भारत में लॉन्च हो गया है। नोकिया लुमिया जैसे दिखने वाला यह फोन सेल्फ रिपेयरेबल है यानी आप खुद से फोन के हर पार्ट को बदल सकते हैं। कंपनी का यह फोन 12GB रैम समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Sep 17, 2024 12:23 IST, Updated : Sep 17, 2024 12:39 IST
HMD Skyline- India TV Hindi
Image Source : HMD INDIA HMD Skyline

Nokia के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने भारत में अपना एक और रिपेयरेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। HMD Skyline 5G के नाम से पेश हुए इस फोन का लुक और डिजाइन Nokia Lumia की तरह है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने कुछ सप्ताह पहले ही ग्लोबल मार्केट में उतारा था। नोकिया वाले ब्रांड का यह स्मार्टफोन 12GB RAM समेत दमदार फीचर्स के साथ आता है। HMD Crest सीरीज के बाद लॉन्च होने वाला इस साल भारत में लॉन्च होने वाला यह दूसरा स्मार्टफोन है।

कितनी है कीमत?

HMD Skyline 5G को भारत में एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। फोन की कीमत 35,999 रुपये है और यह फोन 17 सितंबर यानी आज से Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। इसे कंपनी ऑफलाइन रिटेल स्टोर के माध्यम से भी बेचेगी। इस फोन को आप दो कलर ऑप्शन- Neon Pink और Twisted Black में खरीद सकते हैं।

HMD Skyline 5G के फीचर्स

  1. HMD का यह 5G स्मार्टफोन 6.55 इंच के pOLED प्रीमियम डिस्प्ले के साथ आता है।
  2. फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस फीचर को सपोर्ट करता है।
  3. HMD Skyline के डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने इसमें Corning Gorilla Glass 3 दिया है।
  4. यह 5G स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है।
  5. फोन में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एक्सपेंड किया जा सकता है।
  6. फोन में कस्टम बटन मिलता है, जिसके जरिए आप अपने प्रेफर्ड ऐप्स, नेविगेशन या फिर AI असिस्टेंट को सेट कर सकते हैं।
  7. इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 108MP का Hybrid OIS फीचर वाला प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
  8. इसके अलावा बैक में 13MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा।
  9. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलता है।
  10. HMD Skyline में लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Redmi का बड़ा धमाका, भारत में लॉन्च किया Smart Fire TV 4K, कम कीमत में तगड़े फीचर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement