Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 10,000 रुपये सस्ते हुए OnePlus के ये दो लेटेस्ट फोन, Amazon Prime Day सेल में ऑफर्स की बारिश

10,000 रुपये सस्ते हुए OnePlus के ये दो लेटेस्ट फोन, Amazon Prime Day सेल में ऑफर्स की बारिश

हाल में लॉन्च हुए OnePlus 13 और OnePlus 13s में बड़ा प्राइस कट किया गया है। वनप्लस के ये दोनों फ्लैगशिप फोन लॉन्च प्राइस से 10,000 रुपये तक सस्ते में मिल रहे हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jul 05, 2025 18:28 IST, Updated : Jul 05, 2025 18:28 IST
OnePlus 13s, OnePlus 13
Image Source : INDIA TV वनप्लस 13, वनप्लस 13s की कीमत धड़ाम

OnePlus के इस साल लॉन्च हुए दो लेटेस्ट फोन की कीमत में भारी कटौती हुई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर 12 जुलाई से शुरू होने वाले प्राइम डे सेल में वनप्लस के ये दोनों फोन 10,000 रुपये तक सस्ते मिलेंगे। अमेजन पर प्राइम डे सेल की अर्ली डील्स 10 जुलाई से ही शुरू हो रही है। अर्ली सेल में आप वनप्लस समेत कई ब्रांड्स के फोन सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए, जानते हैं वनप्लस के इन दोनों फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में...

OnePlus 13 पर डिस्काउंट

साल की शुरुआत में लॉन्च हुए वनप्लस 13 की खरीद पर 10,000 रुपये बचाए जा सकते हैं। वनप्लस ने इस फ्लैगशिप फोन को 69,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। अमेजन पर शुरू होने वाली सेल में इसे 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इसमें 5,000 रुपये का प्राइस कट और 5,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को एक्सचेंज और नो-कॉस्ट EMI जैसे ऑफर भी मिलेंगे।

OnePlus 13s पर ऑफर

हाल में लॉन्च हुए कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 13s की खरीद पर भी 10,000 रुपये बचा सकते हैं। 54,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ फोन 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इस फोन की खरीद पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट और 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

इन दोनों फोन के अलावा OnePlus 13R को भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इस फोन को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इस फोन को 43,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा 3,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जा रहा है। पुराने फोन की बात करें तो OnePlus के पिछले साल लॉन्च हुए Nord 4 और Nord CE 4 को भी सस्ते में घर ला सकते हैं। ये फोन 2,000 रुपये सस्ते में घर ला सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

Free Fire Max India Cup 2025: 1 करोड़ रुपये की प्राइज पूल वाले टूर्नामेंट के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement