Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Prime Day Sale Live: iPhones पर आया छप्परफाड़ डिस्काउंट ऑफर, Apple फैंस हुई बल्ले-बल्ले

Prime Day Sale Live: iPhones पर आया छप्परफाड़ डिस्काउंट ऑफर, Apple फैंस हुई बल्ले-बल्ले

Amazon Prime Day Sale Live हो चुकी है। अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है । अमेजन अपने करोड़ों ग्राहकों को iPhone 13 और iPhone 14 पर हैवी डिस्काउंट ऑफर दे रहा है। अगर आप अभी आईफोन खरीदते हैं तो अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 20, 2024 13:03 IST, Updated : Jul 20, 2024 13:03 IST
iPhone, iPhone discount Offer, Amazon Prime day Sale, Prime day Sale Offer, Prime day Sale Discount - India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो प्राइम डे सेल में सस्ते दाम में मिल रहे हैं आईफोन्स।

अमेजन की प्राइम डे सेल लाइव (Prime Day Sale 2024 Live) हो चुकी है। अगर आप अपने लिए स्मार्टफोन्स (Prime Day Sale smartphones offer) समेत कोई नया गैजेट या फिर होम अप्लायंसेस खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है। अमेजन अपनी प्राइम डे सेल में आईफोन्स (Heavy discount on iPhones) पर ग्राहकों को हैवी डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। 

अमेजन की प्राइम डे सेल में आप iPhone 13, iPhone 14 सीरीज को अब तक के सबसे सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। आप अमेजन प्राइम डे सेल मे iPhone 13 में करीब 21 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं जबकि वहीं iPhone 14 में करीब 18 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइए आपको आईफोन्स पर मिल रहे है प्राइम डे सेल डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बताते हैं। 

iPhone 13 offers on Prime Day Sale

अमेजन में iPhone 13 पर इस समय तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। iPhone 13 का 128GB वेरिएंट इस समय 59,900 रुपये पर लिस्टेड है। इस मॉडल पर 19% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के बाद आप आप इसे सिर्फ 48,799 रुपये में खरीद सकते हैं। 

प्राइम डे सेल में  iPhone 13 के 256GB वेरिएंट की बात करें तो इस समय यह मॉडल 79,900 रुपये में लिस्टेड है लेकिन अभी इस पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दिया जा रहा है। 27% के हैवी डिस्काउंट के साथ इस आईफोन को आप सिर्फ 58,699 रुपये में खरीद सकते हैं। मतलब आप 256GB वाले वेरिएंट पर आप 21 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। 

Prime Day Sale- iPhone 14 पर डिस्काउंट 

अमेजन अपने ग्राहकों को प्राइम डे सेल में iPhone 14 सीरीज पर भी तगड़ा डिस्काउंट दे रहा है। वेबसाइट पर iPhone 14 का 128 वेरिएंट 79,900 रुपये पर लिस्टेड है। इस वेरिएंट पर ग्राहकों को प्राइम डे सेल पर 23% की छूट दी जा रही है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को आप सिर्फ 61,790 रुपये पर खरीद सकते हैं। ऑफर में आप सीधे सीधे 18 हजार रुपये से अधिक की बचत कर सकते हैं। 

अगर आप iPhone 14 का 256GB वाला वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि वेबसाइट पर 81,900 रुपये पर लिस्टेड है। अभी इस मॉडल पर आपको 21 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप iPhone 14 को सिर्फ 71,090 रुपये में खरीद सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Jio का करोड़ों यूजर्स को तोहफा, चुपके से लॉन्च किया लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता अनलिमिटेड 5G प्लान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement