Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Reliance का बड़ा फैसला! Jio Cinema नहीं अब इस ऐप पर देख पाएंगे IPL 2025 के मैच

Reliance का बड़ा फैसला! Jio Cinema नहीं अब इस ऐप पर देख पाएंगे IPL 2025 के मैच

Reliance और Disney India के बिजनेस मर्जर के बाद कंपनी ने बड़ा फैसला लिया है। IPL 2025 समेत सभी मुख्य स्पोर्ट्स इवेंट्स को JioCinema से शिफ्ट किया जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Oct 18, 2024 20:39 IST, Updated : Oct 18, 2024 20:39 IST
JioCinema Disney Plus Hotstar IPL 2025- India TV Hindi
Image Source : FILE JioCinema Disney Plus Hotstar IPL 2025

Reliance और Dinsey के मर्जर के बाद बने ज्वाइंट वेंचर ने बड़ा फैसला लिया है। IPL 2025 समेत क्रिकेट और स्पोर्ट्स के सभी इवेंट्स अब Jio Cinema पर नहीं दिखाए जाएंगे। Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने सभी स्पोर्ट्स इवेंट को Disney+ Hotstar पर शिफ्ट करने का फैसला लिया है। जियो सिनेमा के पास IPL समेत भारत में खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का डिजिटल राइट्स है। वहीं, Disney+ Hotstar के पास ICC के सभी टूर्नामेंट्स के राइट्स हैं।

हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Industries और Disney India के बिजनेस का मर्जर हुआ है। इस मर्जर के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि Disney के प्लेटफॉर्म को भारत में बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ है। इन दोनों कंपनियों के मर्जर के बाद बने ज्वाइंट वेंचर में रिलायंस की बड़ी हिस्सेदारी है। 

फरवरी में हुआ मर्जर

इन दोनों कंपनियों के बीच 8.5 बिलियन डॉलर यानी लगभग 71,455 करोड़ रुपये की डील फरवरी 2024 में फाइनलाइज्ड हुई है। Reliance और Disney India के इस मर्जर के बाद बने ज्वाइंट वेंचर के पास 120 टीवी टैनल और दो स्ट्रीमिंग ऐप्स Jio Cinema और Disney+ Hotstar हो गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर नजर रखने वाले तीन सोर्स ने कंफर्म किया है कि IPL 2025 समेत मुख्य क्रिकेट और स्पोर्ट्स के इवेंट्स को Disney+ Hotstar पर शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।

JioCinema के पास IPL के साथ-साथ इंग्लिश प्रीमियर सॉकर और डोमेस्टिक प्रो कबड्डी लीग के प्रसारण का अधिकार है। वहीं, Hotstar के पास ICC के इवेंट्स के अलावा कई स्पोर्ट्स इवेंट्स का प्रसारण अधिकार है। रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में हॉटस्टार के इंडिया हेड सजिथ शिवानंदन ने अपने कर्मचारियों को लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग को रिलांयस के ऐप से Hotstar में स्वीच करने की जानकारी दी है।

Hotstar पर स्ट्रीम होगा IPL 2025?

रिलायंस का यह बड़ा फैसला Hotstar के पास लाइव कॉन्टेंट के बेहतर बैकएंड स्ट्रीमिंग टेक्नोलॉजी की वजह से लिया गया है। Hotstar के पास इसके अलावा टारगेटेड ऐड्स को मैनेज करने की बेहतर टेक्नोलॉजी है। रिपोर्ट की मानें तो JioCinema से Disney+ Hotstar में स्पोर्ट्स कॉन्टेंट को शिफ्ट करने के लिए जनवरी 2025 का लक्ष्य रखा गया है। Hotstar बिना किसी रुकावट के ग्लिच फ्री लाइव कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग के लिए जाना जाता है। पिछले साल वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में हॉटस्टार की लाइव व्यूअरशिप 59 मिलियन यानी 5.9 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था, जो कि एक रिकॉर्ड है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों OTT प्लेटफॉर्म के एंटरटेनमेंट कॉन्टेंट को भी इंटिग्रेट किया जाएगा या नहीं, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। साथ ही, यह भी साफ नहीं है कि इनमें से किसी एक ऐप को बंद किया जाएगा या फिर दोनों ऐप्स पर स्ट्रीमिंग जारी रहेगी। अगस्त 2024 में इन दोनों कंपनियों के बीच के मर्जर को CCI ने अप्रूव किया है।

यह भी पढ़ें - BSNL के 395 दिन वाले प्लान का 'भौकाल', डेली 7 रुपये से कम खर्च में मिलेगा सबकुछ फ्री

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement