Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Tecno Pova 6 Pro 5G गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 70W फास्ट चार्जिंग समेत मिलेंगे धांसू फीचर

Tecno Pova 6 Pro 5G गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 70W फास्ट चार्जिंग समेत मिलेंगे धांसू फीचर

Tecno Pova 6 Pro 5G गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। टेक्नो ने अपने इस 108MP कैमरे और 70W फास्ट चार्जिंग फीचर वाले फोन को फरवरी में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में पेश किया था।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 29, 2024 14:38 IST, Updated : Mar 29, 2024 14:39 IST
Tecno Pova 6 Pro 5G- India TV Hindi
Image Source : FILE Tecno Pova 6 Pro 5G भारत में लॉन्च

Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में कंपनी ने लॉन्च कर दिया है। टेक्नो के इस तगड़े गेमिंग स्मार्टफोन को फरवरी में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2024) में पेश किया गया था। इस गेमिंग स्मार्टफोन में 70W फास्ट चार्जिंग, 108MP कैमरा जैसे कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं। टेक्नो ने इस फोन को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में उतारा है।

कितनी है कीमत?

टेक्नो के इस गेमिंग स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 21,999 रुपये है। इस फोन की पहली सेल 4 अप्रैल 2024 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amaozon पर दिन के 12 बजे आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन खरीदने वाले यूजर्स को इस फोन पर 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस फोन के साथ कंपनी 4,999 रुपये का Tecno S2 स्पीकर फ्री में दे रही है।

मिलेंगे ये फीचर्स

Tecno Pova 6 Pro के फीचर्स की बात करें तो इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इसमें पंच-होल कट डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 2160 Hz PWM डिमिंग और TUV Rheinland सर्टिफाइड है। 

टेक्नो का यह स्मार्टफोन 12GB  तक RAM के साथ आता है, जिसे 12GB और एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन गर्म न हो सके इसके लिए कंपनी ने इसमें बड़ा कूलिंग एरिया दिया गया है। साथ ही, यह गेमिंग के लिए 4D वाइब्रेशन सेंस से लैस है।

जबरदस्त कैमरा और बैटरी

इस गेमिंग स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का मेन कैमरा मिलेगा। साथ में दो और रियर कैमरे दिए गए हैं। टेक्नो के इस गेमिंग फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। यह डॉल्वी एटमस स्पैटिअल साउंड को सपोर्ट करता है।

इसके बैक में भी Infinix GT 10 Pro की तरह मिनी LED लाइटिंग दी गई है, जो नोटिफिकेशन, चार्जिंग आदि के समय ब्लिंक करती है। इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, जिसके साथ 70W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में 10W रिवर्स चार्जिंग फीचर भी दिया गया है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement