Monday, April 29, 2024
Advertisement

Tecno लाया OnePlus 12 जैसी दिखने वाली Camon 30 सीरीज, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Tecno Camon 30 सीरीज को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में चार डिवाइसेज Camon 30, Camon 30 5G, Camon 30 Pro और Camon 30 Premier आते हैं। जल्द ही इस स्मार्टफोन सीरीज को भारत समेत अन्य मार्केट में पेश किया जाएगा।

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: February 28, 2024 13:01 IST
Tecno Camon 30 Series MWC 2024- India TV Hindi
Image Source : TECNO MWC 2024 Tecno Camon 30 Series MWC 2024

Tecno Camon 30 Series Launched in MWC 2024: टेक्नो ने इस मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में अपने कई फ्यूचिरिस्टिक डिवाइसेज शोकेस किए हैं। साथ ही, कंपनी ने Pova 6 Pro गेमिंग स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। MWC 2024 में टेक्नो ने इसके अलावा Camon 30 सीरीज भी पेश किया है। इस सीरीज में चार स्मार्टफोन Tecno Camon 30, Tecno Camon 30 5G, Tecno Camon 30 Pro 5G और Tecno Camon 30 Premier शामिल हैं।

इन स्मार्टफोन को जल्द ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। टेक्नो ने इस स्मार्टफोन सीरीज की कीमत और उपलब्धता अभी कंफर्म नहीं की है। आइए, जानते हैं टेक्नो की इस सीरीज में लॉन्च हुए डिवाइसेज के बारे में...

Tecno Camon 30 Premier, Camon 30 Pro 5G

टेक्नो के ये दोनों स्मार्टफोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। ये देखने में OnePlus 12 सीरीज की तरह लगते हैं। इनके बैक में सर्कुलर कैमरा डिजाइन दिया गया है, जिसमें तीन रियर कैमरा मिलेंगे। ये दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके Pro वेरिएंट में LTPO फीचर नहीं मिलता है, जबकि प्रीमियम वर्जन LTPO फीचर के साथ आता है।

इन दोनों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultra 4nm चिपसेट मिलता है। Camon 30 Pro में 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा, जबकि Camon 30 Premier में 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इन स्मार्टफोन में 12GB तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर मिलेगा। इन दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 70W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड HiOS 14 पर काम करते हैं।

Camon 30 Pro और Premier के कैमरा फीचर में अंतर है। इन दोनों स्मार्टफोन में 50MP का ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे की बात करें तो इनमें 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा, OIS फीचर के साथ मिलता है। इसके अलावा इनमें 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। इसके प्रो मॉडल में 2MP का तीसरा सेंसर मिलता है, जबकि प्रीमियम मॉडल में 50MP का पेरीस्कोप कैमरा 60x हाइब्रिड जूम फीचर के साथ मिलेगा।

Tecno Camon 30 5G, Camon 30 4G

ये दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच के AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इनके डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा ये दोनों फोन भी 5,000mAh की बैटरी के साथ 70W फास्ट चार्जिंग और Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। इन दोनों फोन में भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

इसके अलावा फोन के बैक में 50MP का मेन OIS कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और एक AI सेंसर मिलेंगे। इन दोनों फोन में 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। Camon 30 5G में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर मिलता है, जबकि 4G वेरिएंट में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें - Instagram Threads के लिए आया खास फीचर, अब सेव कर पाएंगे अपने फेवरेट पोस्ट, जानें कैसे करें इस्तेमाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement