Sunday, October 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Vivo T3 Pro भारत में लॉन्च, 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले समेत मिलते हैं तगड़े फीचर्स

Vivo T3 Pro भारत में लॉन्च, 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले समेत मिलते हैं तगड़े फीचर्स

Vivo T3 Pro भारत में लॉन्च हो गया है। वीवो का यह फोन हाल में लॉन्च हुए iQOO Z9s Pro की तरह ही दिखता है। फोन में 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: August 27, 2024 15:08 IST
Vivo T3 Pro- India TV Hindi
Image Source : FLIPKART Vivo T3 Pro

Vivo T3 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है। वीवो का यह स्मार्टफोन पिछले दिनों लॉन्च हुए iQOO Z9s Pro 5G का रीब्रांडेंड वर्जन है। कंपनी ने केवल फोन के बैक में Vivo का लोगो लगाकर इसे लॉन्च कर दिया है। फोन के लुक और फीचर्स से लेकर कीमत भी एक जैसी रखी गई है। iQOO Z9s Pro की तरह ही फोन के बैक में वीगन लेदर फिनिशिंग दी गई है। फोन में 5,500mAh की दमदार बैटरी, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Vivo T3 Pro 5G की कीमत

वीवो का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 26,999 रुपये में आता है। फोन को दो कलर ऑप्शन Emerald Green और Sandstone Orange में खरीदा जा सकता है। फोन की पहली सेल 3 सितंबर को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में फोन की खरीद पर 3,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जाता है। iQOO Z9s Pro 5G की भी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है।

Vivo T3 Pro 5G के फीचर्स

Vivo T3 Pro 5G में 6.77 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, HDR10+, रेनड्रॉप स्प्लैश प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की रैम को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं।

Vivo के इस फोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS 14 पर काम करता है। इस फोन में 3000 mm² वेपर चेंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम, अल्ट्रा गेम मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ 4D गेमिंग वाइब्रेशन डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का OIS कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। iQOO Z9s Pro में भी आपको यही फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - Google ने करोड़ों YouTube यूजर्स को दिया झटका, ऐड फ्री वीडियो देखना हुआ महंगा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement