Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. कैशबैक के नाम पर हो रहा बड़ा फ्रॉड, वायरल वीडियो ने खोल दी स्कैमर की पोल, जानें कैसे बचें

कैशबैक के नाम पर हो रहा बड़ा फ्रॉड, वायरल वीडियो ने खोल दी स्कैमर की पोल, जानें कैसे बचें

साइबर अपराधियों की पोल खोलने वाला एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कैमर यूजर से अमेजन कैशबैक के नाम पर ठगी करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, यूजर की सूझबूझ से स्कैमर्स अपनी योजना में सफल नहीं हो पाते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Aug 03, 2025 11:57 am IST, Updated : Aug 03, 2025 11:57 am IST
Online fraud- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH ऑनलाइन फ्रॉड

साइबर अपराधी लोगों को हर रोज नए तरीके से चूना लगा रहे हैं। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में हर रोज 6,000 से भी ज्यादा लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होते हैं। इसकी वजह से हर साल सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान होता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साइबर अपराधी Amazon कैशबैक के नाम पर यूजर को चूना लगाने की कोशिश करता है। हालांकि, अपनी सूझबूझ से यूजर साइबर अपराधी की जाल में नहीं फंसता है।

किस तरह करते हैं ठगी?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @rishibagree नाम के यूजर ने 5 मिनट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हैकर कैशबैक के नाम पर 8,999 रुपये की ठगी करने की कोशिश करता है। स्कैमर कैशबैक देने के लिए यूजर्स को अकाउंट वेरिफिकेशन करने के लिए कहता है। इसके लिए स्कैमर यूजर को एक लिंक भेजा जाता है। इसके बाद यूजर्स को UPI ऐप के जरिए पेमेंट मांगा जाता है, जहां आप Amazon लिखा हुआ देख सकते हैं।

साइबर अपराधी यूजर को पिन दर्ज करके इसे प्रोसेस करने के लिए कहता है। हालांकि, यूजर ने समझदारी दिखाते हुए पिन दर्ज नहीं किया और फ्रॉड से खुद को बचा लिया। इस तरह आपके पास भी कैशबैक, प्राइज या फिर डिस्काउंट के नाम पर कॉल आ सकता है। स्कैमर जिस नंबर से यूजर को कॉल करता है वो एक VoIP यानी इंटरनेट ऑपरेटेड कॉल होता है, जो +115 से शुरू होता है। इस तरह के VoIP नंबर को ट्रेस करना आसान नहीं होता है। स्कैमर खुद कोबचाने के लिए इन नंबरों का सहारा लेते हैं।

कैसे बचें?

  • जैसा कि वीडियो में दिखाया गया है, आपको किसी भी इंटरनेशनल नंबर या फिर VoIP नंबर से आने वाले कॉल्स को इग्नोर करना चाहिए।
  • अगर, आपने गलती से ऐसे कॉल्स उठा भी लिए तो अपनी कोई निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें।
  • किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और कैशबैक या फिर प्राइड के झांसे में न आएं।
  • इस तरह के कॉल्स, मैसेज आदि को सरकार के चक्षु पोर्टल पर रिपोर्ट करें। 

यहां देखें वायरल वीडियो : 

यह भी पढ़ें -

200MP कैमरे वाले Redmi Note 13 Pro की कीमत धड़ाम, हजारों रुपये सस्ते में लाएं घर

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement