Friday, March 29, 2024
Advertisement

Unknown Number से बार-बार आ रहा है कॉल? iPhone-iPad और Mac इस तरह करें अपनी परेशानी दूर

Unknown Call : कई बार अनजान नंबर से कॉल आना हमारे लिए जी का जंजाल हो जाता है। कुछ स्थितियों में अनजान नंबर से फ्रॉड होने की संभावना भी होती है। ऐसे में इन नंबर से कॉलिंग को बंद करने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं iPhone-iPad और Mac से अनजान कॉलिंग को कैसे करें बंद?

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: March 29, 2023 20:50 IST
Stop unwanted calls on iPhone ipad and mac- India TV Hindi
Image Source : CANVA iPhone और iPad से अनजान कॉलिंग कैसे करें बंद

Unknown Call: आज के समय में मोबाइल फोन यूज करना कई लोगों के लिए बेहद जरूरी हो चुका है। ऑफिस के काम से लेकर घर की हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम के लिए फोन का इस्तेमाल होने लगा है। इसलिए कई लोगों की जिंदगी में फोन होना काफी जरूरी हो चुका है। लेकिन कभी-कभी मोबाइल हमारे लिए टेंशन का कारण भी बन जाते हैं। खासतौर पर जब बिना वजह किसी अनजान नंबर से कॉल आने लगे, तो यह न सिर्फ हमारे लिए टेंशन बन जाते है, बल्कि इसकी वजह से समय की भी काफी बर्बादी होती है। कई बार इन अनजान नंबर को रिसी करने मात्र से लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। 

आपके सामने कई ऐसी खबरे आई होंगी, जिसमें लोगों के बैंक से बिना किसी कारण के पैसे क गए होंगे। इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए अनजान नंबर को उठाने या फिर उनसे बातचीत करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही Unknown Number को ब्लॉक करना आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प होता है। एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को कंपनी द्वारा अनजान नंबर को ब्लॉक करने की सुविधा होती गै। वहीं, iPhone अपने यूजर्स को बिल्ट-इन फेसटाइम की सर्विस उपलब्ध करता है। iPhone की यह सुविधि अनजान नंबर को ब्लॉक करने के लिए होती है। आइए जानते हैं

iPhone, iPad और Mac से कैसे अनजान नंबर को करें ब्लॉक?

  • iPhone और iPad यूजर्स कॉन्टेक्ट लिस्ट के नंबर को इस तरह करें ब्लॉक
  • अगर आप कॉन्टेक्ट लिस्ट के नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो इसके लिए भी आपके पास विकल्प है। 
  • कॉन्टेक्ट लिस्ट से अगर आप किसी को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले Settings पर जाएं। 
  • सेटिंग पर स्क्रॉल डाउन करते हुए Blocked contacts के विकल्प को टैप करें। 
  • जब आप ब्लॉक कॉन्टेक्ट को क्लिक करेंगे, तो आपको नीचे में “Add new” का ऑप्शन दिखेगा। 
  • अब एड न्यू पर क्लिक करें और फिर उस नंबर को सेलेक्ट करें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं। 
  • नंबर पर टैप करने के बाद आपके कॉन्टेक्ट का नंबर ब्लॉक हो जाएगा। 

iPhone और iPad इस तरह ब्लॉक करें अनजान नंबर

  • अनजान नंबर को ब्लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले iPhone और iPad में फेसटाइम ऐप को खोलने की जरूरत है। 
  • फेसटाइम ऐप को खोलने के बाद कॉल हिस्ट्री पर जाएं।
  • अब आपको जिस अनजान नंबर को ब्लॉक करना है, उस नंबर के Info बटन होगा, उसपर क्लिक करें। 
  • जब आप इंफो को स्क्रॉल डाउन करेंगे, तो आपको  “Block this Caller” का विकल्प नजर आएगा। इस विकल्प को टैप करें। 
  • “Block this Caller”  को टैप करते ही अनजान नंबर ब्लॉक हो जाएगा। 

Mac पर इस तरह ब्लॉक करें अनजान कॉल

  • अगर आप मैक से अनजान नंबर को ब्लॉक करने जा रहे हैं, तो सबसे पहले Mac के “Application folder” को खोलें। 
  • अब आप फेसटाइम ऐप को ओपन करें। 
  • इसके बाद जिस कॉलर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उसका नंबर या फिर नाम सर्च करें। 
  • जब कॉन्टेक्ट नजर आए, तो इसपर राइट क्लिक करके Drop Down menu Check करें। 
  • इधर आपको “Block this caller” का विकल्प नजर आएगा। इस विकल्प पर टैप करने के बाद अनजान नंबर तुरंत ब्लॉक हो जाएगा। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tips and Tricks News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement