Sunday, April 28, 2024
Advertisement

AIMIM की कोशिश रही है और करती रहेगी कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री न बने- औवेसी

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमकर चुनावी प्रचार में जुटी हैं। इस बीच, हैदराबाद में पार्टी मुख्यालय में AIMIM के स्थापना दिवस कार्यक्रम के मौके पर असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि बीजेपी के पास अपनी उपलब्धियों के तौर पर दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है।

Malaika Imam Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: March 03, 2024 16:56 IST
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी- India TV Hindi
Image Source : PTI एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'विकसित भारत' और देश की प्रगति की बात करते हैं, लेकिन देश में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है। असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को हैदराबाद में पार्टी मुख्यालय में AIMIM के स्थापना दिवस कार्यक्रम में दावा किया कि बीजेपी के पास अपनी उपलब्धियों के तौर पर दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 50 हजार पदों के लिए 50 लाख युवाओं ने आवेदन किया। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य में पीएचडी करने वाले 3,000 युवाओं ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद के लिए आवेदन किया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने क्या किया है? वह कहेंगे कि 'अच्छे दिन' आ गए हैं। हमने 'विकसित भारत' बनाया है। हमने पूरी दुनिया में भारत को गौरवान्वित किया है। मैं नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि आपने रोजगार पैदा नहीं किया, बल्कि युवाओं को बेरोजगार बना दिया।’’ उन्होंने दावा किया कि हजारों भारतीय युवा इजराइल में काम करने के लिए तैयार हैं, जहां युद्ध चल रहा है। उन्होंने कहा, "इजराइल नरेंद्र मोदी से कहता है कि हमें भारत के युवा दे दो। मोदी जी, यह कैसा विकसित भारत है?" 

"नौकरियां सृजित की हैं, तो युवा रूस क्यों जाएंगे"

रूसी सेना में नौकरी दिलाने का वादा करके भर्ती एजेंट द्वारा रूस भेजे गए भारतीय युवाओं को यूक्रेन के साथ युद्ध लड़ने के लिए मजबूर किए जाने संबंधी मीडिया की खबरों का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि यदि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नौकरियां सृजित की हैं, तो युवा रूस क्यों जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि आपने नौकरियां दी हैं, तो हमारा नारायणपेट (तेलंगाना) का मोहम्मद सूफियां रूस क्यों जाएगा? हमारे गुजरात का बेटा रूस क्यों जाएगा, जो युद्ध में मारा गया? बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है।’’ उन्होंने कहा कि मुसलमानों को बदनाम करके युवाओं को गलत संदेश दिया जा सकता है, लेकिन युवाओं के सपने पूरे नहीं होते। औवेसी ने कहा कि AIMIM की कोशिश रही है और करती रहेगी कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री न बने। उन्होंने दावा किया कि मस्जिदों को छीनने की कोशिश की जा रही है और समान नागरिक संहिता की बात की जा रही है।

AIMIM अन्याय के खिलाफ लड़ती है- असदुद्दीन ओवैसी 

उन्होंने कहा, "CAA (संशोधित नागरिकता अधिनियम) के नियम बनने से हम अपने ही देश में दस्तावेज दिखाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।'' उन्होंने कहा कि AIMIM अन्याय के खिलाफ लड़ती है। उन्होंने संसद में 'बाबरी मस्जिद जिंदाबाद' कहने को याद किया। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर आपत्ति जताने वाले ओवैसी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहेंगे कि हिंदू अविभाजित परिवार कर छूट केवल एक समुदाय को क्यों दी जाती है और मुसलमानों को क्यों नहीं दी जाती। उन्होंने कहा, ‘‘आपने उसमें 3,000 करोड़ रुपये दिए हैं। मुझे भी दे दीजिए।" उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड सरकार केवल मुसलमानों को उनके धर्म से दूर करने की कोशिश कर रही है। सीएए लागू करने के लिए नियम जारी होने की संभावना वाली खबरों का जिक्र करते हुए उन्होंने दावा किया कि सीएए को एनपीआर के जरिए देखा जाना चाहिए। 

ओवैसी का आरोप- सीएए धर्म के आधार पर बनाया गया है

उन्होंने कहा, "अगर सीएए है, तो एनपीआर कहेगा 'दस्तावेज लाओ, अपने दादा का जन्म प्रमाण पत्र दिखाओ। जो नहीं दिखाएगा, उसे संदिग्ध सूची में डाल दिया जाएगा।" उन्होंने कहा कि सीएए को एनपीआर और एनआरसी के साथ ही देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के सिखों को नागरिकता देने के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएए धर्म के आधार पर बनाया गया है। उन्होंने कहा, "बीजेपी वाले कहते हैं कि रोहिंग्या हैं। बीजेपी वाले कहते हैं 'हम पुराने शहर में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। बीजेपी वाले कहते हैं, हम विकास करेंगे। विकास का मतलब क्या है? पब खोलना।’’ उन्होंने कहा कि AIMIM विकास के लिए सभी प्रयास कर रही है और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी जो अगले सप्ताह मेट्रो रेल नेटवर्क की आधारशिला रखने के लिए पुराने शहर का दौरा करने वाले हैं, उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि AIMIM नेताओं को उनके पास आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए, भले ही उनका धर्म और जाति कुछ भी हो। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement