Tuesday, December 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. KCR के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक, BRS ने पूछा- PM मोदी और CM रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?

KCR के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक, BRS ने पूछा- PM मोदी और CM रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?

Lok Sabha Elections 2024: BRS अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव के चुनाव प्रचार पर रोक को लेकर बीआरएस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। पार्टी नेता ने कहा कि यह किस तरह का न्याय है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 02, 2024 6:57 IST, Updated : May 02, 2024 6:59 IST
बीआरएस अध्यक्ष  के. चंद्रशेखर राव- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव

Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना की सभी सीटों पर 13 मई को लोकसभा के चुनाव होने हैं। उससे पहले सभी पार्टियों के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इस बीच, चुनाव आयोग ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष  के. चंद्रशेखर राव के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी। इसे लेकर बीआरएस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने चुनाव आयोग से पूछा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

चुनाव आयोग की कार्रवाई पर उठाया सवाल

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर सवाल उठाया और पूछा कि यह किस तरह का न्याय है। उन्होंने कहा कि क्या चुनाव आयोग को पीएम मोदी की 'भड़काऊ' टिप्पणियां नजर नहीं आ रही हैं?  बीआरएस नेता ने एक्स पर लिखा, "हजारों नागरिकों की शिकायतों के बावजूद मोदी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं।" बीआरएस नेता ने यह भी पूछा कि क्या रेवंत रेड्डी के 'अपमानजनक शब्द' चुनाव आयोग को उपदेश की तरह लगते हैं। 

"बीजेपी और कांग्रेस इतनी क्यों बौखला गईं"

उन्होंने इसे पीएम और सीएम की साजिश करार देते हुए पोस्ट किया, ''तेलंगाना के बेईमान घटिया मंत्री रेवंत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं।'' उन्होंने पूछा कि केसीआर की बस यात्रा से बीजेपी और कांग्रेस इतनी क्यों बौखला गईं। उन्होंने कहा, "तेलंगाना के लोग आपके अहंकार और संस्थागत दुरुपयोग का करारा जवाब देंगे।" रामा राव ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "आप उन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा सकते हैं, आप उस सच्चाई को नहीं मार सकते, जो वह चाहते हैं कि तेलंगाना को पता चले। याद रखें, कड़वा सच बोलने के कारण आपसे डरने वाले केवल वही लोग हैं जो झूठ में जी रहे हैं।" 

आपत्तिजनक बयान देने के कारण प्रचार पर रोक

चुनाव आयोग ने केसीआर को कांग्रेस के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान देने के कारण 48 घंटे के लिए प्रचार करने से रोक दिया। इसने उन्हें बुधवार की रात 8 बजे से 48 घंटों के लिए चुनाव के संबंध में कोई भी सार्वजनिक बैठक, जुलूस, रैलियां, रोड शो, इंटरव्यू और मीडिया में सार्वजनिक बयान देने से रोक दिया। इस बीच, केसीआर ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जब रेवंत रेड्डी ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा और धमकी भरे शब्दों का इस्तेमाल किया, तो चुनाव आयोग ने उन्हें नहीं रोका। महबूबाबाद में अपनी बस यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग ने उन पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया है, लेकिन वह बीआरएस कार्यकर्ताओं से 96 घंटे के लिए प्रचार करने का आग्रह कर रहे हैं। (IANS)

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement