Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका के चक्रव्यूह में अब फंसेगी ये टीम, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से पहले ही बाहर

साउथ अफ्रीका के चक्रव्यूह में अब फंसेगी ये टीम, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से पहले ही बाहर

साउथ अफ्रीकी टीम अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने से केवल एक कदम दूर है। टीम अब इसी महीने के आखिर से पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 09, 2024 06:43 pm IST, Updated : Dec 09, 2024 06:43 pm IST
Temba Bavuma- India TV Hindi
Image Source : GETTY साउथ अफ्रीका के चक्रव्यूह में अब फंसेगी ये टीम

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपने घर को अभेद्य किला बना दिया है। यहां दुनियाभर की टीमें जीत की लालसा लिए आती हैं, लेकिन जब वापस जाती हैं तो हारकर ही जाना पड़ता है। अब श्रीलंकाई टीम के साथ ही ऐसा ही कुछ हुआ है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों टेस्ट सीरीज थी, जिसमें साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका पूरी तरह से सफाया कर दिया है। बड़ी बात ये भी है कि अब साउथ अफ्रीका की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में सबसे आगे निकल गई है। लेकिन उसे एक बाधा पार करना बाकी है। 

साल 2020 से अब तक साउथ अफ्रीका को अपने घर पर दो टेस्ट में मिली है हार 

आपको जानकर शायद ताज्जुब होगा कि साउथ अफ्रीकी टीम ने दिसंबर 2020 से लेकर अब तक कुल मिलाकर 13 टेस्ट मुकाबले अपने घर पर खेले हैं। इसमें से टीम ने 11 मैच अपने नाम किए हैं और केवल दो में ही उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। ये दोनों हार उसे टीम इंडिया ने दी हैं। यानी बाकी सभी दिग्गज टीमों को यहां ये हारकर ही जाना पड़ा है। इस बीच अब पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है। ये इन दोनों टीमों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में आखिरी सीरीज होगी। इसके लिए टीमों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। पाकिस्तान के लिए साउथ अफ्रीका चक्रव्यूह भेद पाना काफी ज्यादा मुश्किल काम होगा। तब और भी जब पाकिस्तानी टीम इन दिनों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। 

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी दो टेस्ट मैचों की सीरीज

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज तो वैसे 26 दिसंबर से होगा, लेकिन इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है। इसका कारण ये है कि साउथ अफ्रीका की टीम को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए यहां से केवल एक ही मैच जीतना है। अगर टीम एक मैच जीत गई तो फिर से फाइनल खेलने से कोई नहीं रोक सकता। अभी ही टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर टॉप पर जा पहुंची है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ ही बाकी टीम भी फुल फार्म में नजर आ रही है और पाकिस्तान को रौंदने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस हो गई है काफी रोचक 

पाकिस्तानी टीम पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। इसलिए उसकी हार जीत से कोई भी असर नहीं पड़ेगा। अब फाइनल की रेस में केवल चार ही टीमें मोटे तौर पर बची हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के अलावा इसमें चौथा नाम श्रीलंका का है। हालांकि श्रीलंका के चांस काफी ज्यादा कम है, लेकिन फिर भी टीम रेस में जिंदा है। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट काफी ज्यादा अहम है, जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, डब्ल्यूटीसी फाइनल के और भी करीब पहुंच जाएंगी। 

यह भी पढ़ें 

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को मिली आपस में उलझने की सजा, ICC ने सुनाया सख्त फरमान

मोहम्मद शमी ने गेंद के साथ बल्ले से भी बरपाया कहर, लेकिन नहीं आ रहा BCCI का बुलावा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement