Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: ओमप्रकाश राजभर के बयान के बाद पीला गमछा पहन तहसील चली गई महिला कार्यकर्ता, फिर हुआ ये

VIDEO: ओमप्रकाश राजभर के बयान के बाद पीला गमछा पहन तहसील चली गई महिला कार्यकर्ता, फिर हुआ ये

मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा था अब किसी से दबने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा था कि आपको किसी भी थाने पर थोड़ी सी दिक्कत है तो वहां पीला गमछा ओढ़कर जाना।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 15, 2024 9:57 IST, Updated : Mar 18, 2024 18:42 IST
पीला गमछा पहन तहसील आई...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पीला गमछा पहन तहसील आई महिला कार्यकर्ता

यूपी के पंचायती राज मंत्री और भारतीय सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बयान का असर कार्यकर्ताओं पर दिखने लगा है। उनकी बात मानकर अब पार्टी के कार्यकर्ता पीला गमछा पहनकर सरकारी दफ्तरों में जा रहे हैं और अपना काम करवाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी क्रम में कल आजमगढ़ में सदर तहसील में एक महिला कार्यकर्ता ने पीले गमछे का भरपूर इस्तेमाल किया। तारादेवी गमछा ओढ़ सदर तहसील पहुंची और उसका काम भी आसानी से हो गया।  

पार्टी कार्यकर्ता ने क्या कहा?

भारतीय सुहेलदेव पार्टी की कार्यकर्ता तारादेवी ने बताया, ''जिस तरह से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान किया है पीला गमछा लगाकर जाने का। हम तहसील में गए, हम थाने में गए, हर जगह से हमारा काम हो गया। हम धन्यवाद देना चाहते हैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को जिनकी वजह से हमको सम्मान मिल रहा है।''

'अब किसी से दबने की जरुरत नहीं'

बता दें कि मंत्री पद की शपथ लेने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा था अब किसी से दबने की जरुरत नहीं है। आपको किसी भी थाने पर थोड़ी सी दिक्कत है तो वहां जाओ। इस दौरान आप सफ़ेद नहीं बल्कि पीला गमछा ओढ़कर जाना। बाजार में 20-25 रुपये का मिलेगा। जब आप पीला गमछा लगाकर थाने में जाओगे तो पुलिस वालों को आपकी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर का चेहरा दिखाई देगा। यह पॉवर है और वहां जाकर बता देना कि मंत्रीजी ने भेजा है।

देखें वीडियो-

'मैं शोले फिल्म का गब्बर सिंह हूं'

आगे उन्होंने कहा, वहां थाने में दरोगा के पास इतनी पॉवर तो है नहीं जो मंत्रीजी को फोन करके पूछ सकें कि आपने भेजा है कि नहीं। एसपी-डीएम और डीजी को भी इतनी पॉवर नहीं है कि मुझे फोन कर सके और पूछ सके कि आपने किसी को भेजा है कि नहीं। आज मैं जिस मुकाम पर पहुंच गया हूं, वहां मैं शोले फिल्म का गब्बर सिंह हूं।

(रिपोर्ट- रवि सिंह)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement