Saturday, April 27, 2024
Advertisement

पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- युवाओं की जीत हुई

अखिलेश यादव ने बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार।

Vineet Kumar Singh Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: February 24, 2024 19:11 IST
Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, Akhilesh Yadav Police Recruitment- India TV Hindi
Image Source : FILE सपा सुप्रीम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द करने को युवाओं की जीत बताया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार  पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोजगार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच अब सब समझने लगे हैं। सपा सुप्रीमो ने कहा कि ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महंगा पड़ेगा।

‘सबूतों के आगे झुकने पर मजबूर हुई है सरकार’ 

अखिलेश ने सोशल मीडिया वेबसाइट X पर कहा, ‘यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा का निरस्त होना युवाओं की जीत है और भाजपा सरकार के प्रपंचों की हार। पहले तो भाजपाई कह रहे थे पेपर लीक ही नहीं हुए तो अब कैसे मान लिया। इसका मतलब अधिकारी और अपराधी मिले हुए थे और सरकार भी पीछे से अपना हाथ उनके सिर पर रखे हुई थी। लेकिन तमाम सबूतों के आगे चुनाव में ऐतिहासिक हार से बचने के लिए सरकार झुकने पर मजबूर हुई है।’

‘युवा किसी बहकावे या भाजपाई झांसे में नहीं आएंगे’

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘भाजपा सरकार नौकरियों के नाम पर जो खेल बेरोज़गार युवक-युवतियों से खेल रही है, उसका सच अब सब समझने लगे हैं। दिखावे के लिए नौकरियां निकालना, अरबों रुपये की फीस ले लेना, पेपर लीक होने देना फिर निरस्त करने का नाटक करना… ये खेल भाजपा को इस बार बहुत महंगा पड़ेगा। इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि न बहकावे में आएंगे न किसी भाजपाई झांसे में। युवा अगले हर चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हराएंगे और हमेशा के लिए हटाएंगे।’

‘भर्ती की फीस कहीं बीजेपी का चुनावी फंड न बने’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘युवा कह रहे हैं कि फीस के नाम पर जो पैसा लिया गया है कहीं वो भाजपा का चुनावी फंड न बन जाए, इसीलिए अभ्यर्थियों का फार्म जमा रहे लेकिन भाजपा सरकार फीस का पैसा अभी लौटाए और जब कभी दुबारा परीक्षा हो तो ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट से तुरंत फिर से फीस ले ले।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement