Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ एनकांउटर से अयोध्या का रहने वाला पीड़ित परिवार खुश, सीएम योगी के लिए कही ये बात

लखनऊ एनकांउटर से अयोध्या का रहने वाला पीड़ित परिवार खुश, सीएम योगी के लिए कही ये बात

अयोध्या की महिला की हत्या करने वाला आरोपी लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार संतुष्ट है।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Mar 22, 2025 15:49 IST, Updated : Mar 22, 2025 16:37 IST
लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर वाली जगह की तस्वीर
Image Source : INDIA TV लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर वाली जगह की तस्वीर

अयोध्याः लखनऊ में एक महिला से दुष्कर्म की कोशिश और बाद में उसकी हत्या करने का आरोपी शुक्रवार शाम पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अयोध्या का रहने वाला महिला का परिवार इस एनकाउंटर से खुश है। इस मामले में पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से पीड़ित का परिवार संतुष्ट है।

पीड़ित परिवार ने मुआवजा की मांग की

परिवार और पड़ोसियों ने कहा कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दूसरे आरोपी को पुलिस ने मार गिराया है। उम्मीद है जो आरोपी गिरफ्तार है उसको भी इस तरह की सजा मिलेगी। पीड़ित परिवारका कहना है कि उसकी बहू नौकरी के लिए गई थी। नौकरी ना सही लेकिन उसके बेटे के पालन पोषण के लिए सरकार को मुआवजा की व्यवस्था करनी चाहिए।

दूसरे आरोपी को भी कड़ी सजा देने की मांग

मृतका के पति और उसकी सास ने कहा, "हम योगी सरकार से मांग करते हैं कि पकड़े गए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। हमारी बहू इंटरव्यू देने गई थी, लेकिन उसके साथ यह भयावह घटना हो गई। सरकार से गुजारिश है कि हमारे परिवार में किसी को नौकरी दी जाए, क्योंकि उसके 9 साल के बच्चे का पालन-पोषण कैसे होगा? बेटा मजदूरी करता है, ऐसे में परिवार का गुजारा मुश्किल हो जाएगा। 

18 मार्च को महिला की हुई थी हत्या

पुलिस के अनुसार, अजय कुमार और उसके भाई दिनेश ने 18 मार्च को मलीहाबाद इलाके में महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म की कोशिश की और फिर उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने बताया कि टेम्पो चालक दिनेश को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अजय फरार था। पुलिस उपायुक्त (लखनऊ पश्चिम) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, “महिला 18 मार्च को देर रात करीब डेढ़ बजे वाराणसी से लखनऊ पहुंची थी। इसके बाद उसने आलमबाग से अपने भाई को फोन कर बताया कि वह चिनहट इलाके में उसके घर पहुंच जाएगी। वह दोनों आरोपियों के साथ तिपहिया वाहन में थी।

उन्होंने बताया कि जब महिला काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो उसके भाई ने उससे संपर्क करने कोशिश की लेकिन उसका फोन बंद आया, जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि महिला को लखनऊ के रास्तों के बारे में जानकारी नहीं थी और दोनों उसे गलत दिशा में मलीहाबाद ले गए, जहां उन्होंने आम के बगीचे में उससे दुष्कर्म करने की कोशिश की। श्रीवास्तव ने बताया कि जब महिला ने विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को बगीचे में छोड़कर भाग गए। लखनऊ पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

रिपोर्ट- अखंड, अयोध्या  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement