Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर कसा ईडी का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त करने पहुंची टीम

सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर कसा ईडी का शिकंजा, करोड़ों की संपत्ति जब्त करने पहुंची टीम

समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। जौनपुर स्थित करोड़ों की जमीन को जब्त करने के लिए ईडी की टीम पहुंच चुकी है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Niraj Kumar Published : Aug 02, 2024 13:47 IST, Updated : Aug 02, 2024 15:11 IST
बाबू सिंह कुशवाहा,...- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE बाबू सिंह कुशवाहा, सांसद, समाजवादी पार्टी

जौनपुर: जौनपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा पर ईडी का शिकंजा कसने लगा है। ईडी की टीम लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में करोड़ों की भूमि जब्त करने के लिए पहुंच गई। बाबू सिंह कुशवाहा की करीब 40 बीघा जमीन पर कारवाई की गई है। यहां ईडी के बोर्ड लगा दिए गए है। कुशवाहा की यह जमीन कानपुर रोड पर स्कूटर इंडिया के सामने स्थित है। ईडी की टीम अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए बुलडोजर भी साथ लेकर पहुंची।

मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

दरअसल, ईडी ने बहुजन समाज पार्टी की सरकार में हुए एनआरएचम घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। इसी सिलसिले में ईडी की टीम कार्रवाई करने पहुंची। इसी केस की जांच के सिलसिले में यह पता चला था कि बाबू सिंह कुशवाहा की लखनऊ में कानपुर रोड पर करोड़ों की जमीन है। बता दें कि कुशवाहा एनआरएचम घोटाले में जेल भी जा चुके हैं। आज ईडी की टीम अपनी जांच के आधार पर बाबू सिंह कुशवाहा की करोड़ों की इस संपत्ति को जब्त करने के लिए पहुंची। 

मायावती सरकार में मंत्री थे बाबू सिंह कुशवाहा

दरअसल, पूरा मामला तबका है जब 2007 में यूपी में मायावती की सरकार थी। बाबू सिंह कुशवाहा मायावती सरकार में मंत्री थे। उनके कार्यकाल में यूपी में बड़ा एनएचएम घोटाला हुआ था। वर्ष 2005 में केंद्र की UPA सरकार ने  नेशनल रूरल हेल्थ मिशन स्कीम शुरू की थी। जिसमे केंद्र के भेजे गए पैसे में  मायावती सरकार पर बड़े भ्र्ष्टाचार के आरोप लगे थे। जिसकी वजह से यूपी के दो सीएमओ डॉ विनोद आर्य और डॉ बी पी सिंह की लखनऊ में 2010 और 2011 में हत्या हो गई थी। बाद में इसी मामले में घोटाले के आरोपी जेल में बंद डिप्टी सीएमओ डॉ वाई एस सचान जेल में मृत पाए गए थे। 

समाजवादी पार्टी संसदीय दल के उपनेता हैं कुशवाहा

बाबू सिंह कुशवाहा इस मामले में आरोपी है और उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी चल रहा है। जिसके तहत लखनऊ में आज ईडी की कारवाई हुई है। बता दें कि बाबू सिंह कुशवाह लोकसभा में समाजवादी पार्टी संसदीय दल के उपनेता हैं।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement