Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में लापरवाह मेडिकल ऑफिसर्स पर बड़ा एक्शन, डिप्टी सीएम ने दिए बर्खास्तगी के निर्देश

यूपी में लापरवाह मेडिकल ऑफिसर्स पर बड़ा एक्शन, डिप्टी सीएम ने दिए बर्खास्तगी के निर्देश

उत्तर प्रदेश में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लंबे समय से ड्यूटी से गायब रहनेवाले मेडिकल ऑफिसर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए बर्खास्तगी का आदेश जारी किया है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Niraj Kumar Published : Jul 11, 2024 17:56 IST, Updated : Jul 11, 2024 18:32 IST
लापरवाह मेडिकल...- India TV Hindi
Image Source : FILE FREEPIK लापरवाह मेडिकल ऑफिसर्स पर बड़ा एक्शन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में  ड्यूटी से गायब रहने वाले मेडिकल ऑफिसर्स पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ा एक्शन लेते हुए बर्खास्तगी का निर्देश दिया है। उन्होंने ड्यूटी से लंबे समय तक गैरहाजिर रहने वाले विभिन्न जनपदों के 17 चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त करने निर्देश प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिया है। इसके साथ ही तीन डॉक्टरों पर अनुशासनिक कार्रवाई भी की गई है।

लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई 

डिप्टी सीएम का कहना है कि चिकित्सकीय सेवाओं में लापरवाही बरतने वाले किसी भी चिकित्सक या स्वास्थ्यकर्मी को माफ नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, जनता को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग में व्यापक स्तर पर कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को लंबे समय से चिकित्सकीय सेवाओं से गैरहाजिर रहने वाले 17 चिकित्सकों को ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया गया है। 

इन चिकित्साधिकारियों पर कार्रवाई

इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदेव, मथुरा के चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद गोयल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सब सेंटर मोहनकोला, सिद्धार्थनगर की चिकित्साधिकारी डॉ. नेहा सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर, बस्ती की चिकित्साधिकारी डॉ. निक्की, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमीन फरेंदा, आजमगढ़ की चिकित्साधिकारी डॉ. ईशा सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, खेसरहा, सिद्धार्थनगर की चिकित्साधिकारी डॉ. पारुल वर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होलीपुरा, बाह की चिकित्साधिकारी डॉ. कृतिका, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आहरण, आगरा की चिकित्साधिकारी डॉ. सुनाक्षी सेठ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सब सेंटर बेतिया, सिद्धार्थनगर के चिकित्साधिकारी डॉ. रजनीश चौधरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा, बलिया के चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल कुमार, अधीन मुख्य चिकित्साधिकारी, बलिया डॉ. जैन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कालपी, जालौनी के चिकित्साधिकारी डॉ. सत्येंद्र पुरवार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बमटापुर (बरनाहाल), मैनपुरी की चिकित्साधिकारी डॉ. अंजली वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, औछा, मैनपुरी की चिकित्साधिकारी डॉ. स्वाति कुशवाहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मड़िहान, मिर्जापुर के चिकित्साधिकारी डॉ. अखलाक अहमद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भोजीपुरा, बरेली की चिकित्साधिकारी डॉ. रूबी जायसवाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसराना, फिरोजाबाद की चिकित्साधिकारी डॉ. सरिता पांडे्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हथौली, जयसिंहपुर, फिरोजाबाद के चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष मगन पर कार्रवाई की गई है। 

तीन डॉक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई

इसके साथ ही तीन चिकित्सकों पर अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश भी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए हैं एवं उक्त चिकित्सकों की तैनाती से संबंधित मंडलीय अपर निदेशकों को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनमें जिला चिकित्सालय, झांसी के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकुल मिश्रा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर, बाराबंकी में तैनान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. माधवी सिंह एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, बरेली के अधीन डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement