Sunday, July 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 'ट्रेनिंग में जितना पसीना बहेगा, जीवन में उतना ही कम खून बहाने की नौबत आएगी', CM योगी ने ऐसा क्यों कहा?

'ट्रेनिंग में जितना पसीना बहेगा, जीवन में उतना ही कम खून बहाने की नौबत आएगी', CM योगी ने ऐसा क्यों कहा?

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार (15 जून) को 60244 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया है। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा है कि ट्रेनिंग में जितना पसीना बहेगा, जीवन में उतना ही कम खून बहाने की नौबत आएगी।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Rituraj Tripathi Published : Jun 15, 2025 23:47 IST, Updated : Jun 15, 2025 23:48 IST
CM YOGI
Image Source : INDIA TV सीएम योगी

लखनऊ: सीएम योगी अपने बयानों की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं। उन्होंने वर्दीधारी फोर्स को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'वर्दीधारी फोर्स के लिए एक नियम है। ट्रेनिंग में जितना पसीना बहेगा, जीवन में उतना ही कम खून बहाने की नौबत आएगी। कॉमन मैन के साथ दोस्ताना व्यवहार ही आपको आगे ले जाएगा।' सीएम योगी ने ये बयान पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र मिलने के दौरान दिया।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार (15 जून) को 60244 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया है। इसके लिए राजधानी लखनऊ के डिफेंस एक्सपो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए थे। 

पहले पैसा लेकर नियुक्तियां होती थी: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, '2017 के पहले भाई भतीजावाद था, पैसा लेकर नियुक्तियां होती थीं। अब सब कुछ पारदर्शी तरीके से हो रहा है। इन नए सिपाहियों को यूपी में ही ट्रेनिंग मिलेगी। सिपाही ट्रेनिंग में जितना पसीना बहाएंगे, उतना ही आगे आसानी होगी। पुलिस जनता से अच्छा व्यवहार रखें।'

कितने लोगों ने यूपी में सिपाही भर्ती के लिए आवेदन दिया था?

यूपी में सिपाही भर्ती के लिए करीब 48 लाख लोगों ने अप्लाई किया था।  पहले पिछले साल फरवरी में इम्तिहान होने थे लेकिन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। फिर अगस्त 2024 में कड़ी सुरक्षा के बीच इम्तिहान कराए गए थे।

योगी सरकार इसे अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है क्योंकि इससे यूपी पुलिस की ताकत बढ़ी है और 60,244 लोगों को सरकारी नौकरी भी मिली है। बता दें कि 2026 में यूपी में पंचायत चुनाव होने हैं और 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं।

गौरतलब है कि राज्य में जब से योगी सरकार आई है, तब से सरकार का दावा है कि कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और पुलिस भी अलर्ट हुई है। अपराधों को लेकर योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है, जिससे अपराधी भी थर-थर कांपते हैं। योगी सरकार में ही अपराधियों के खिलाफ तमाम बार बुलडोजर एक्शन भी हुआ, जो खूब चर्चा में भी रहा और विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर योगी सरकार की आलोचना भी की।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement