Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में हीटवेव का जबरदस्त असर, पारा 46℃ पार; 2000 मरीजों की रोज ओपीडी

नोएडा में हीटवेव का जबरदस्त असर, पारा 46℃ पार; 2000 मरीजों की रोज ओपीडी

नोएडा में गर्मी बढ़ने और लू चलने से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। आईएमडी ने कहा कि 31 मई तक हीटवेव रहेगा। इसके बाद दो से तीन डिग्री तक तापमान में कमी आएगी। ऐसे में लोग संभल कर रहें। तेज गर्मी से बचने के लिए अपने को हाइड्रेट रखें।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : May 28, 2024 15:31 IST, Updated : May 28, 2024 15:31 IST
मई की तपती गर्मी से...- India TV Hindi
Image Source : PTI मई की तपती गर्मी से परेशान हैं लोग।

नोएडा में हीटवेव का जबरदस्त असर देखा जा रहा है। आईएमडी ने अपनी वेबसाइट पर आंकड़े जारी करते हुए बताया कि 27 मई से लेकर 31 मई तक हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। ठीक उसी के मुताबिक 27 मई को गर्मी ने पारे का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 46 डिग्री को भी पार कर दिया। मंगलवार को भी आईएमडी के मुताबिक पारा 46 डिग्री के पार जा सकता है। रात में भी न्यूनतम तापमान 30 से 31 डिग्री के आसपास बना रहता है जो किसी सामान्य दिन की तरह गर्म होता है।

31 मई तक हीटवेव का रहेगा असर

नोएडा में गर्मी बढ़ने और लू चलने से लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं। सुबह नौ बजे ही तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया। आईएमडी के मुताबिक, मंगलवार को तेज गर्मी पड़ेगी। अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। आईएमडी ने कहा कि 31 मई तक हीटवेव रहेगा। इसके बाद दो से तीन डिग्री तक तापमान में कमी आएगी। ऐसे में लोग संभल कर रहें। तेज गर्मी से बचने के लिए अपने को हाइड्रेट रखें।

ओपीडी पहुंचने वाले मरीजों में इजाफा

हीट वेव के चलते अस्पताल में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों की बात करें तो यह संख्या जिले में लगभग 2000 के आसपास पहुंच गई है। मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल में भी एक अलग से वार्ड बनाकर उसमें 30 बेड को रिजर्व किया गया है। हीटवेव से पीड़ित जो मरीज वहां पहुंच रहे हैं उनका इलाज एक्सपर्ट कर रहे हैं।

हीटवेव से बचने का तरीका-

डॉक्टरों के मुताबिक हीटवेव से लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसमें थकावट (हीट एग्जॉशन) और हीट स्ट्रोक भी लंबे समय तक अधिक तापमान में रहने की वजह से हो सकता है। थकावट के चलते बहुत ज्यादा पसीना आना और कमजोरी महसूस होना आम बात है। हीट स्ट्रोक के कारण कंफ्यूजन, मूर्छा आना और ऑर्गन डैमेज तक की शिकायत होती है। इसलिए जब भी हीटवेव बढ़े, अपनी सेहत का अधिक ध्यान रखें। इसके लिए जरूरी है कि शरीर में पानी की कमी न होने दें। ठंडे स्थान पर ज्यादा समय बिताएं और लंबे समय तक अधिक गर्मी में न रहें। इनका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। (IANS इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

भीषण गर्मी से हो सकती है प्रीमैच्योर डिलीवरी, इस उम्र में मां बनने वाली महिलाओं को है खतरा, रिसर्च में खुलासा

महाराष्ट्र में दिखा गर्मी की सितम, नागपुर में 10 साल का टूटा रिकॉर्ड; कई जिलों में चल रहे हीटवेव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement