Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. VIDEO: अखिलेश की रैली में आंधी ने बिगाड़ी व्यवस्था, मंच अस्त व्यस्त; लाउडस्पीकर का पोल गिरा

VIDEO: अखिलेश की रैली में आंधी ने बिगाड़ी व्यवस्था, मंच अस्त व्यस्त; लाउडस्पीकर का पोल गिरा

आगरा के जीआईसी मैदान में सपा मुखिया अखिलेश यादव आ रहे हैं। लेकिन उससे पहले यहां तेज हवा और आंधी चली। जिससे अखिलेश यादव के सभा स्थल पर लाउडस्पीकर का पोल कार्यक्रम से पूर्व ही गिर गया। सभा के पहले पार्टी कार्यकर्ताआों को दोबारा व्यवस्था में जुटना पड़ा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 29, 2024 16:29 IST, Updated : Apr 29, 2024 16:31 IST
agra rally- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अखिलेश की चुनावी सभा से पहले अस्त व्यस्त हुआ मंच

यूपी में लोकसभा चुनाव में प्रचार अभियान तेजी पकड़ता जा रहा है। आगरा में आज सपा-कांग्रेस गठबंधन की पहली जनसभा होनी है। जीआईसी मैदान पर सपा मुखिया अखिलेश यादव जनसभा करके समीकरण साधेंगे। लेकिन उससे पहले आंधी तूफान ने सपा की रैली में सारी व्यवस्था बिगाड़ दी है। चंद सेकेंड में आंधी ने सारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। कार्यक्रम से पहले ही मंच अस्त-व्यस्त हो गया। लाउडस्पीकर का पोल गिर गया जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं को दोबारा व्यवस्था में जुटना पड़ा।

सपा अध्य अखिलेश यादव का 3 बजे जीआईसी मैदान पर पहुंचने का कार्यक्रम था। वे जनसभा में आगरा के सपा प्रत्याशी सुरेशचंद्र कर्दम और कांग्रेस के फतेहपुर सीकरी के प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार के लिए समर्थन जुटाएंगे। सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने जनसभा के लिए तैयारियां कर ली हैं। आगरा व सीकरी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन जनसभा में हिस्सा लेंगे।

'RSS दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार'

इससे पहले अखिलेश यादव ने एटा में आयोजित एक चुनावी जनसभा में RSS पर कटाक्ष करते हुए उसे ‘दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार’ करार दिया और कहा कि आरक्षण खत्म करने का मंसूबा रखने वाला यह परिवार अब चुनाव में वोट के लिये आरक्षण नहीं समाप्त करने की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ‘बड़ी साजिश’ के तहत हर क्षेत्र को निजी हाथों में बेचकर आरक्षण को खत्म करना चाहती है मगर समाजवादी लोग उसे कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने संघ परिवार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘इन्हें (भाजपा को) हमारे-आपके परिवार की तो चिंता है लेकिन उनके साथ दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार है जो आरक्षण खत्म करना चाहता था। अब वोट चाहिए, तो कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म नहीं होगा।’’

'वोट के लिए आरक्षण पर RSS के सुर बदले'

माना जा रहा है कि सपा अध्यक्ष का इशारा संघ प्रमुख मोहन भागवत के रविवार के उस बयान की तरफ था जिसमें उन्होंने कहा था कि संघ ने हमेशा संविधान के अनुसार आरक्षण का समर्थन किया है और संगठन ‘भेदभाव' व्याप्त रहने तक आरक्षण लागू रखने की वकालत करता है। यादव ने कहा, ‘‘मैं पूछना चाहता हूं कि अगर भारत सरकार की बड़ी-बड़ी कंपनियां निजी हाथों में बिक जाएंगी तो आरक्षण कहां मिलेगा? इस सरकार ने हवाई जहाज और हवाई अड्डे बेच दिये, जिनमें लाखों लोगों को नौकरी मिलती थी। बताओ क्या वहां आरक्षण लागू होगा? अगर रेल बिक जाएगी तो क्या वहां आरक्षण होगा? अस्पताल में जो ‘आउटसोर्स’ पर नौकरी दी जा रही है, क्या उसमें आरक्षण होगा? संविदा पर दी जाने वाली नौकरी में क्या आरक्षण होगा?’’

(रिपोर्ट- अंकुर कुमार)

यह भी पढ़ें-

लखनऊ में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते नजर आएं CM योगी, देखें VIDEO

'परिवारवाद पर BJP अपने गिरेबान में झांके', मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव का Exclusive इंटरव्यू

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement