Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. "PM मोदी के तीसरी बार आने का 2 ही लोग विरोध कर रहे, एक रामद्रोही और दूसरे...," अमेठी में बोले CM योगी

"PM मोदी के तीसरी बार आने का 2 ही लोग विरोध कर रहे, एक रामद्रोही और दूसरे...," अमेठी में बोले CM योगी

Lok Sabha Elections 2024: कल चौथे चरण का मतदान होना है, जिसमें अब कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। इस दौरान अमेठी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के तीसरे बारे आने का केवल दो लोग ही विरोध कर रहे।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : May 12, 2024 16:58 IST, Updated : May 12, 2024 17:03 IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - India TV Hindi
Image Source : PTI उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Lok Sabha Elections 2024: तीन चरण का मतदान खत्म होने के बाद चौथे चरण का चुनावी संग्राम कल यानी 13 मई को होना है। इस बीच यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का एक बयान सामने आया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार आने का 2 ही लोग विरोध कर रहे हैं। एक रामद्रोही हैं और दूसरा पाकिस्तान है। पाकिस्तान को भी अच्छा नहीं लग रहा है क्योंकि उन्हें मालूम है कि कांग्रेस के समय जब आतंकी विस्फोट होते थे तो कांग्रेस के नेता कहते थे सीमापार से है। आज को कहीं पटाखा भी फट जाए तो पाकिस्तान सबसे पहले सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है।"

"यह 'न्यू इंडिया' है"

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा,"पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, यह 'न्यू इंडिया' है। ये छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है तो उसको छोड़ता भी नहीं है।"

अखिलेश यादव, अजय मिश्रा समेक कई दिग्गज नेताओं का साख दांव पर  

कल होने वाले चौथे चरण के चुनाव में उत्तर प्रदेश में 13 सीट के लिए मतदान होगा। इस चरण में जहां कन्नौज में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव तो वहीं खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' जैसे कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। इसके अलावा यूपी की एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए मतदान होगा।

इन 13 सीटों के कल होगा मतदान 

बता दें कि चौथे चरण के तहत यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इनमें शाहजहांपुर (आरक्षित), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (आरक्षित), मिश्रिख (आरक्षित), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (आरक्षित), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच (आरक्षित) लोकसभा सीटे शामिल हैं। इसमें से आठ सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 5 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन सभी लोकसभा क्षेत्रों के लिए 130 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला 2 करोड़ 46 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement