Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चौथे चरण में यूपी का कौन सा प्रत्याशी है सबसे ज्यादा अमीर, अखिलेश यादव का नाम भी है शामिल

चौथे चरण में यूपी का कौन सा प्रत्याशी है सबसे ज्यादा अमीर, अखिलेश यादव का नाम भी है शामिल

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी। इसके लिए नामांकन भरा जा रहा है। इस बीच चुनावी हलफनामें में लोकसभा प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाले उम्मीदवार का नाम चौंकाने वाला है।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : May 11, 2024 12:03 IST, Updated : May 11, 2024 12:03 IST
loksabha chunav 2024 richest loksabha candidate of up in fourth phase voting annu tondon akhilesh ya- India TV Hindi
Image Source : PTI/FACEBOOK चौथे चरण में यूपी का कौन सा प्रत्याशी सबसे ज्यादा अमीर?

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चौथे चरण के मतदान से पहले नामांकन भरा जा रहा है। नामांकन भरने के साथ ही संपत्ति, अपराध, शिक्षा समेत कई हलफनामें चुनाव आयोग को देने पड़ रहे हैं। चौथे चरण के लिए 13 मई को मतदान किया जाएगा। इस चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर भी मतदान किए जाएंगे। इन 13 सीटों पर कुल 130 प्रत्याशी चनावी मैदान में हैं। बहराइच, धैराहरा, इटावा, अकबरपुर, खीरी, फार्रूखाबाद, कन्नौज, हरदोई, कानपुर, मिश्रिख, उन्नाव, शाहजहांपुर सीट पर मतदान 13 मई को कराया जाएगा। 

Related Stories

चौथे चरण में यूपी का सबसे अमीर उम्मीदवार कौन?

चौथे चरण के दौरान जो नामांकन भरे गए हैं। अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं। चौथे चरण में यूपी की 13 सीटों में सबसे अमीर उम्मीदवार अन्नू टंडन हैं। अन्नू टंडन उन्नाव से सपा की प्रत्याशी हैं। दरअसल चुनावी हलफनामे में अन्नू टंडन ने बताया कि उनके पास कुल 79 करोड़ की संपत्ति है। वहीं चौथे चरण के 13 सीटों पर दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव। बता दें कि अखिलेश यादव वर्तमान में कन्नौज लोकसभा सीट से बतौर सपा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने अपने चुनावी हलफनामें में बताया है कि उनकी कुल संपत्ति 42 करोड़ रुपये है। वहीं चौथे चरण में यूपी के तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार हैं आलोक मिश्रा। 

निर्दलीय उम्मीदवार के भी खूब पैसा

बता दें कि आलोक मिश्रा कानपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं। उनके पास कुल 35 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं फार्रूखाबाद सीट से सपा प्रत्याशी डॉ. नवल किशोर शाक्य। नवल किशोर शाक्य के नाम पर कुल 22 करोड़ रुपये की संपत्ति है। बता दें कि कानपुर सीट से निर्दल प्रत्याशी अजय कुमार मिश्रा के पास 17 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है। वहीं मिश्रिख लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार रावत ने अपनी संपत्ति 12 करोड़ 96 लाख के करीब बताई है। वहीं इसी सीट से बसपा उम्मीदवार बीआर अंबेडकर के पास 12 करोड़ 30 लाख की कुल संपत्ति है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement