बिन बुलाए बाराती जैसे शब्द आपने सुने होंगे। शादियों में बगैर निमंत्रण के अक्सर लोग घुस जाते हैं। खासकर छात्र जीवन में ऐसा लगभग अधिकांश लोगों ने किया ही होगा। ऐसा ही एक मामला लखनऊ में सामने आया है। दरअसल लखनऊ में मुफ्त की दावत खाने के लिए शादी पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय को कुछ छात्रों ने बवाल कर दिया। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस ने इन 12 छात्रों की पहचान कर ली है और अब पुलिस इनको नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। बता दें कि यह मामला लखनऊ के रामाधीन इंटर कॉलेज के उत्सव लॉन का है, जहां सोमवार को ऋषभ सोनकर और महिमा की शादी थी।
बिन बुलाए बारातियों ने किया हंगामा
इस दौरान रात साढ़े 10 बजे बारात उत्सव लॉन के अंदर जाने वाली थी। इसी दौरान कुछ छात्र बारात में घुसकर जबरदस्ती डांस करने लगे। लोगों ने जब इसका विरोध किया तो छात्रों ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फोन लगाकर कुछ और छात्रों को बुला लिया। आरोप है कि इन छात्रों ने घरातियों और बारातियों से मारपीट की और उनपर ईंटे चलाए, सुतली बम तक फेंके, जिसमें कई लोग घायल हो गए। फ्री के खाने के चक्कर में बारात में घुसे इन छात्रों के हंगामे की वजह से बाराती, घरवाले और मेहमान कोई खाना तक नहीं खा पाया था।
अब लखनऊ पुलिस लेगी एक्शन
इसके बाद इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में बड़ी मुश्किल से शादी की रस्में पूरी हो पाई। इसके बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने सीसीटीव फुटेज और वायरल वीडियो से अबतक 12 छात्रों की पहचान की है। पुलिस अब इनकी मोबाइल लोकेशन निकलवा रही है। पुलिस का कहना है कि सबूत इकट्ठा करने के बाद दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी की शादी में बिन बुलाए लोग पहुंचे हैं। ऐसा पहले भी कई बार देखने को मिल चुका है।