Sunday, January 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शादी में पहुंचे बिन बुलाए बरातियों ने किया हंगामा, लखनऊ यूनिवर्सिटी के 12 छात्रों की हुई पहचान, अब पुलिस लेगी एक्शन

शादी में पहुंचे बिन बुलाए बरातियों ने किया हंगामा, लखनऊ यूनिवर्सिटी के 12 छात्रों की हुई पहचान, अब पुलिस लेगी एक्शन

अक्सर शादियों में लोग बिना बुलाए पहुंच जाते हैं। शादी में मुफ्त का खाना खाना अब लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों को महंगा पड़ने वाला है। दरअसल इन छात्रों ने एक शादी में पहुंचकर खूब उत्पात मचाया। ऐसे में अब लखनऊ पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Avinash Rai Published : Dec 06, 2024 15:41 IST, Updated : Dec 06, 2024 15:41 IST
Lucknow University uninvited students created ruckus in a wedding up police will take action
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

बिन बुलाए बाराती जैसे शब्द आपने सुने होंगे। शादियों में बगैर निमंत्रण के अक्सर लोग घुस जाते हैं। खासकर छात्र जीवन में ऐसा लगभग अधिकांश लोगों ने किया ही होगा। ऐसा ही एक मामला लखनऊ में सामने आया है। दरअसल लखनऊ में मुफ्त की दावत खाने के लिए शादी पहुंचे लखनऊ विश्वविद्यालय को कुछ छात्रों ने बवाल कर दिया। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस ने इन 12 छात्रों की पहचान कर ली है और अब पुलिस इनको नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। बता दें कि यह मामला लखनऊ के रामाधीन इंटर कॉलेज के उत्सव लॉन का है, जहां सोमवार को ऋषभ सोनकर और महिमा की शादी थी।

बिन बुलाए बारातियों ने किया हंगामा

इस दौरान रात साढ़े 10 बजे बारात उत्सव लॉन के अंदर जाने वाली थी। इसी दौरान कुछ छात्र बारात में घुसकर जबरदस्ती डांस करने लगे। लोगों ने जब इसका विरोध किया तो छात्रों ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फोन लगाकर कुछ और छात्रों को बुला लिया। आरोप है कि इन छात्रों ने घरातियों और बारातियों से मारपीट की और उनपर ईंटे चलाए, सुतली बम तक फेंके, जिसमें कई लोग घायल हो गए। फ्री के खाने के चक्कर में बारात में घुसे इन छात्रों के हंगामे की वजह से बाराती, घरवाले और मेहमान कोई खाना तक नहीं खा पाया था।

अब लखनऊ पुलिस लेगी एक्शन

इसके बाद इस घटना की सूचना जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में बड़ी मुश्किल से शादी की रस्में पूरी हो पाई। इसके बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस ने सीसीटीव फुटेज और वायरल वीडियो से अबतक 12 छात्रों की पहचान की है। पुलिस अब इनकी मोबाइल लोकेशन निकलवा रही है। पुलिस का कहना है कि सबूत इकट्ठा करने के बाद दोषी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी की शादी में बिन बुलाए लोग पहुंचे हैं। ऐसा पहले भी कई बार देखने को मिल चुका है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement