Wednesday, April 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ हत्याकांड: मुस्कान ने 33 रुपए में खरीदा था नशे का ये इंजेक्शन, मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे

मेरठ हत्याकांड: मुस्कान ने 33 रुपए में खरीदा था नशे का ये इंजेक्शन, मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे

मृत सौरभ की पत्नी मुस्कान जिस मेडिकल स्टोर से नशीली दवाएं खरीदती थी, वहां पर छापा पड़ा है। इस दौरान कई चौंकाने वाली बातें पता लगी हैं।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Mar 24, 2025 8:34 IST, Updated : Mar 24, 2025 9:52 IST
Muskan
Image Source : PTI/FILE मृत सौरभ की हत्यारोपी पत्नी मुस्कान

मेरठ: यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है। हत्याकांड की आरोपी और मृत सौरभ की पत्नी मुस्कान को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल मुस्कान को नशे की दवा देने वाले मेडिकल स्टोर पर छापेमारी हुई है। जिसमें कई अहम बातें पता लगी हैं।

मेडिकल स्टोर पर छापेमारी में सामने आई ये बात

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रविवार को उषा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। टीम में 2 ड्रग्स विभाग के इंस्पेक्टर और अन्य कर्मचारी शामिल थे। इस दौरान पता लगा कि मुस्कान ने मोबाइल में पर्चा दिखाकर नींद की दवा खरीदी थी। मुस्कान ने Mezolam नाम का 33 रुपये का नशे का इंजेक्शन भी खरीदा था। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक से पूछा गया कि सौरभ को बेहोश करने वाला मिडोजोलम इंजेक्शन खरीदने कौन आया था, यह इंजेक्शन डाक्टर के पर्चे पर लिखा था या ऐसे ही दे दिया गया।

 

अब छापेमारी टीम मेडिकल स्टोर के खाते, स्टॉक और बिलिंग की भी जांच कर रही है। मेडिकल स्टोर संचालक का कहना है कि उसने नहीं मालूम था कि मुस्कान के दिमाग में ये साजिश चल रही है। अब जांच के बाद मेडिकल स्टोर पर केस दर्ज हो सकता है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। कानूनी कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर का लाइसेंस कैंसिल हो सकता है। मेडिकल स्टोर संचालक से भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है। ये मेडिकल स्टोर खैरनगर के दवा बाजार में है।

मेडिकल स्टोर संचालक ने क्या बताया?

मेडिकल स्टोर संचालक ने ड्रग्स इंस्पेक्टर प्रियंका और पीयूष को बताया कि डेढ़ माह पहले के आसपास एक महिला और स्कूटी सवार बुजुर्ग इस दवा को लेने आए थे। मोबाइल में डॉक्टर का लिखा पर्चा दिखाकर मुस्कान ने नींद की दवा खरीदी थी। यह दवा 33 रुपये की थी और उनको दे दी गई। ड्रग्स विभाग की टीम ने स्टॉक और बिलिंग की भी जांच करते हुए एंटी डिप्रेशन सहित कुछ दवाओं के सैंपल भी लिये हैं। 

स्टोर संचालक का कहना है कि मुस्कान ने एंजाइटी की समस्या बताते हुए कहा कि स्कूटी सवार मेरे पिता हैं, उनको परेशानी हो रही है, जिसके चलते यह इंजेक्शन चाहिए। मुस्कान की मंशा को दुकानदार भाप नहीं पाया और इंजेक्शन दे दिया। ड्रग्स इंस्पेक्टर के मुताबिक, यह मेडिकल स्टोर भी संदिग्ध हो गया है,  जांच में लापरवाही सामने आती है तो दुकान पर कानूनी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज होगा और मेडिकल स्टोर लाइसेंस भी निरस्त हो जायेगा।

क्या था पूरा मामला?

मेरठ में सौरभ राजपूत नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड को उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर अंजाम दिया था और शव को काटकर एक ड्रम में डाल दिया था और उसके ऊपर सीमेंट भर दिया था। मुस्कान ने अपने पति सौरभ को प्रेमी साहिल के साथ मिलकर खौफनाक मौत दी थी। 

पति सौरभ भारद्वाज की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ छह दिनों तक हिमाचल प्रदेश के कसोल में भी रही थी। होटल में कमरा बुक करने से पहले दोनों ने रजिस्टर में खुद को पति पत्नी बताया था। दोनों ने 10 मार्च को होटल का एक कमरा लिया था और उसमें 16 मार्च तक यानी छह दिनों तक रुके थे। सौरभ राजपूत की हत्या के आरोप में मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।  (इनपुट: हिमा अग्रवाल)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement