Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ हत्याकांड: जेल में मुस्कान को मिल रहा पौष्टिक भोजन और ताकत की दवाई, साहिल से हुआ आमना-सामना, प्रेग्नेंट होने की बात बताई

मेरठ हत्याकांड: जेल में मुस्कान को मिल रहा पौष्टिक भोजन और ताकत की दवाई, साहिल से हुआ आमना-सामना, प्रेग्नेंट होने की बात बताई

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान और साहिल का जेल में दूसरी बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान मुस्कान ने अपने प्रेग्नेंट होने की बात साहिल को बताई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Apr 15, 2025 22:28 IST, Updated : Apr 15, 2025 22:28 IST
Muskan, Sahil
Image Source : FILE जेल में बंद मुस्कान और साहिल का जेल में दूसरी बार आमना-सामना हुआ

मेरठ:  मेरठ के सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद मुस्कान और साहिल से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। मुस्कान और साहिल का आज जेल में दूसरी बार आमना सामना हुआ है। जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों की न्यायालय के सामने पेशी भी हुई है। पेशी के दौरान वह भावुक भी हुए हैं। मुस्कान ने साहिल को बताया है कि वह प्रेग्नेंट है। न्यायालय ने 28 अप्रैल तक साहिल-मुस्कान की न्यायिक हिरासत बढ़ाई है। 

जेल में मुस्कान को मिल रहा पौष्टिक भोजन

जेल में गर्भवती मुस्कान को पौष्टिक भोजन मिल रहा है और ताकत की दवाई दी जा रही है। दोनों ने जेल प्रशासन से कहा है कि वह अपना निजी वकील करके कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहते हैं। वहीं जेल में साहिल-मुस्कान ने बातचीत करने की कोशिश की है। दोनों लोग सरकारी वकील की कार्रवाई से नाखुश हैं। इस मामले में मेरठ जेल के अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज का भी बयान सामने आया है। 

7 अप्रैल को सामने आई थी प्रेग्नेंसी की बात

7 अप्रैल को ये बात सामने आई थी कि मुस्कान प्रेग्नेंट है। दरअसल मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया था। बता दें कि मुस्कान अपने पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद है। मुस्कान का प्रेमी साहिल भी यहीं बंद है।

दोनों पर आरोप है कि इन्होंने सौरभ नाम के शख्स की हत्या कर दी थी और फिर उसके शव के टुकड़े नीले ड्रम में भर दिए गए थे और ऊपर से सीमेंट डाल दिया गया था। इसी मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया गया था।

बता दें कि मेरठ का सौरभ हत्याकांड नेशनल लेवल पर सुर्खियों में रहा था और लोग हैरान थे कि एक पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की इतनी बर्बरता से कैसे हत्या कर सकती है। (इनपुट: हिमा अग्रवाल)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement