Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Milkipur By-Poll Result LIVE: मिल्कीपुर में बीजेपी की बड़ी जीत, चंद्रभानु पासवान ने कही ये बात

Milkipur By-Poll Result LIVE: मिल्कीपुर में बीजेपी की बड़ी जीत, चंद्रभानु पासवान ने कही ये बात

Milkipur By-Poll Result LIVE: अयोध्या की मिल्कीपुर में मतगणना पूरी हो चुकी है। बीजेपी और सपा के बीच इस सीट पर मुख्य मुकाबला था जिसमें भगवा दल ने बड़ी जीत दर्ज की है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Feb 08, 2025 6:13 IST, Updated : Feb 08, 2025 23:34 IST
बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान
Image Source : INDIA TV बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान

अयोध्याः मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को 61710 वोटों के अंतर से हरा दिया है। चंद्रभानु को कुल 146397 वोट मिले थे जबकि अजित प्रसाद 84687 मत ही जुटा सके। बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना राजकीय इंटर कॉलेज में हुई। मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की 19 पार्टियां लगाई गई थीं। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव पर सियासी पंडितों की नजरें जमी हुई थीं क्योंकि यहां से अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे। हालांकि चंद्रभानु ने अजीत को बहुत बुरी तरह मात दी है।

Milkipur By-Poll Result Live

Auto Refresh
Refresh
  • 3:32 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत

    उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में हुए विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 60 हजार से भी ज्यादा वोटों के अंतर से हराया है।

  • 2:26 PM (IST) Posted by Mangala Yadav

    मिल्कीपुर में अपना बूथ हार गए अजीत प्रसाद

    मिल्कीपुर से अपना ही बूथ हार गए सपा के उम्मीदवार अजीत प्रसाद। मिल्कीपुर में बीजेपी बड़ी जीत की तरफ आगे बढ़ रही है।

     

  • 1:40 PM (IST) Posted by Mangala Yadav

    चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी बड़ी जीत की ओर

    बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने दावा किया है कि वह चुनाव जीत गए हैं। हालांकि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। 19 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 44460 वोट से आगे चल रही है। 

  • 1:27 PM (IST) Posted by Pankaj Yadav

    मिल्कीपुर से भाजपा की हुई जीत, चंद्रभानु शर्मा ने जीत का श्रेय सीएम योगी को दिया

    मिल्कीपुर से भाजपा की जीत हुई है। जीत के बाद चंद्रभानु शर्मा ने कहा कि, "प्रभु की इच्छा से, सम्मानित जनता के आशीर्वाद से इतनी बड़ी जीत मिली है। विपक्ष के पास आरोप लगाने के सिवा और कोई काम बचा नहीं है। आप सब जानते हैं, चुनाव एकदम निष्पक्ष हुआ है। एक बार सपा के लोग लोगों को बरगला ले गए थे। अब ऐसा कभी नहीं होगा, ये मोदी जी-योगी जी की जीत है। अब मिल्कीपुर की जनता के विकास के लिए काम करना है।

  • 1:10 PM (IST) Posted by Mangala Yadav

    मिल्कीपुर में बीजेपी की जीत लगभग तय

     
    मिल्कीपुर सीट को लेकर निर्णायक बढ़त पर भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल, प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के संभावित जीत पर नेताओं कार्यकर्ताओं ने दी बधाई, भाजपा कार्यालय पर ढोल नगाड़े के बीच उड़े रंग और गुलाल।

  • 12:40 PM (IST) Posted by Mangala Yadav

    मिल्कीपुर में 18 राउंड की गिनती पूरी

    मिल्कीपुर में 18 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद भाजपा 42886 वोट से आगे है। अभी तक सपा को 49374 वोट तो भाजपा को 92260 वोट मिले हैं।  इससे पहले सत्रहवें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद 41724 वोट से भाजपा के प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान आगे थे। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद अपने ही बूथ हारे हैं।

  • 11:48 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    13 राउंड में भी बीजेपी आगे

    मिल्कीपुर में बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। 13 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 30864 वोट से आगे चल रही है। बीजेपी को  69456 वोट मिले हैं। सपा को 32592 मत मिले हैं।

     

  • 11:46 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    बीजेपी 34507 वोट से आगे

    मिल्कीपुर में बीजेपी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। 12 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 34507 वोट से आगे चल रही है। बीजेपी को 63958 वोट मिले हैं। सपा को 29451 मत मिले हैं।

  • 11:14 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    राम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे चंद्रभानु पासवान

    मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने अयोध्या के एक मंदिर में पूजा की। वह उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के अजित प्रसाद से आगे चल रहे हैं।

     

  • 10:56 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    मिल्कीपुर में बीजेपी 36810 मतों से आगे

    इंडिया टीवी के संवाददाता के अनुसार, मिल्कीपुर में बीजेपी 36810 मतों से आगे हो गई है। बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजित प्रसाद से 12 राउंड में आगे चल रहे हैं। चंद्रभानु को 53193 वोट तो अजीत प्रसाद को 24588 मत मिले हैं। 

     

  • 10:48 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    मिल्कीपुर में बीजेपी 17166 वोटों से आगे

    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए गए रुझान के अनुसार, छठवें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी 17166 वोटों से आगे चल रही है। बीजेपी को 32227 वोट तो सपा को 15061 वोट अभी तक मिले हैं। 

  • 10:44 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    चुनाव आयोग के रुझान में बीजेपी आगे

    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिए गए रुझान के अनुसार, पांचवे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी 14339 वोटों से आगे है। बीजेपी को 27221 वोट तो सपा को 12882 वोट अभी तक मिले हैं। 

     

  • 10:27 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    9 राउंड में बीजेपी की बड़ी बढ़त

    मिल्कीपुर में 9 राउंड की वोटों की गिनती पूरी हो गई है। बीजेपी सपा से 25378 मतों से आगे है। अभी तक की गिनती में बीजेपी को 47176 वोट तो सपा को 21798 मिले हैं।

     

  • 10:25 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    बीजेपी 22122 मतो से आगे

    मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 22122 मतो से आगे, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजित प्रसाद से आठवें राउंड में आगे।

  • 10:23 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    सातवें राउंड में बीजेपी 18680 मतो से आगे

    मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 18680 मतो से आगे, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजित प्रसाद से सातवें राउंड में आगे ।

     

  • 10:11 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    6th राउंड में बीजेपी 17 हज़ार से ज्यादा वोट से आगे

    मिल्कीपुर में छठवं राउंट की गिनती पूरी हो गई है। 6th राउंड में बीजेपी 17 हज़ार से ज्यादा वोट से आगे चल रही है। बीजेपी 5th राउंड counting के बाद 14 हज़ार से ज्यादा मतों से आगे थी। 
     

     

  • 9:42 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    बीजेपी 10170 मतों से आगे

    मिल्कीपुर में तीसरे राउंट की गिनती पूरी हो गई है। तीसरे राउंड में बीजेपी 10170 मतों से आगे चल रही है। सपा लगातार दूसरे नंबर पर बनी है। 

  • 9:12 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    मिल्कीपुर में दूसरे राउंड में बीजेपी 6500 वोट से आगे

    मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 6500 मतो से आगे, बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजित प्रसाद से दूसरे राउंड में आगे चल रहे हैं। 

     

  • 8:58 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    बीजेपी 8 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

    मिल्कीपुर में बीजेपी ने लगातार बढ़त बनाई हुई है। बीजेपी यहां पर अब आठ हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही है। सपा यहां पर पिछड़ती दिख रही है। 

  • 8:49 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    वोटों की गिनती के लिए ईवीएम भी खुली

    मिल्कीपुर में बैलेट पेपर की गिनती अभी भी जारी है। बैलेट पेपर में अभी तक बीजेपी आगे चल रही है। थोड़ी देर पहले ईवीएम भी खुली। पहले राउंड के 14 ईवीएम में 3995 वोटों से भाजपा आगे है। सपा दूसरे नंबर पर आ गई है।

     

  • 8:47 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    मिल्कीपुर में बीजेपी आगे

    मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी 3995 मतो से आगे , बीजेपी के चंद्रभानु पासवान सपा के अजित प्रसाद से पहले राउंड में आगे।

  • 8:39 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    मिल्कीपुर में थोड़ी देर में आएंगे रुझान

    मिल्कीपुर में मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है। काउंटिंग के रुझान थोड़ी देर बाद से आने लगेंगे। मौके पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बीजेपी और सपा के कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के बाहर जुटे हुए हैं। 

  • 8:24 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    पोस्टल बैलट की पहले हो रही गिनती

    मिल्कीपुर में पहले पोस्टल बैलट, दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं के मतों की गिनती हो रही है। 

     

  • 8:03 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    मिल्कीपुर में शुरू हुई वोटों की गिनती

    अयोध्या जिले की मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। सिर्फ उम्मीदवारों और उनके एजेंटों को ही अंदर आने की इजाजत दी गई है।

  • 7:34 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    मतगणना थोड़ी देर में होगी शुरू

    मिल्कीपुर में थोड़ी देर बाद मतगणना शुरु होगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सिर्फ एजेंटों को ही मतगणना स्थल पर जाने की इजाजत है। 

  • 6:56 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    चुनाव आयोग की वेबसाइट पर नतीजे अपडेट किए जाएंगे

     अयोध्या के एसएसपी राजकरन नैय्यर ने कहा कि मैंने डीएम के साथ मतगणना केंद्र पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सभी राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बारे में सूचित किया गया है। यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाएं लागू हैं। परिणाम समय-समय पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट किए जाएंगे। 

     

  • 6:49 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    अयोध्या के डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

    अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा कि मतगणना जीआईसी में होगी। मैंने संबंधित अधिकारियों और एसपी के साथ यहां तैयारियों का निरीक्षण किया। चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार 14 टेबलों की व्यवस्था की गई है। एजेंट और मतगणना कर्मी अलग-अलग गेटों से प्रवेश करेंगे। फोर्स की तैनाती पर्याप्त है। गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। 

  • 6:40 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

     मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले मिल्कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।

     

  • 6:31 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    बीजेपी और सपा के बीच मुख्य मुकाबला

      मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है। फैजाबाद से 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने पर सपा नेता अवधेश प्रसाद द्वारा सीट खाली करने के बाद यूपी में मिल्कीपुर के लिए मतदान आवश्यक हो गया था। भाजपा उपचुनाव को इस हार का बदला लेने और राज्य में नई जमीन हासिल करने के मौके के रूप में देख रही है। भाजपा 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में यह सीट गई थी। 

     

  • 6:30 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    मिल्कीपुर उपचुनाव में 10 उम्मीदवारों ने लड़ा था चुनाव

     मिल्कीपुर उपचुनाव में कुल दस उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के अजित प्रसाद और भारतीय जनता पार्टी के चंद्रभानु पासवान के बीच है। बसपा और कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ा था। 

     

  • 6:26 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    चुनाव आयोग ने तैनात किए हैं पर्यवेक्षक

    मिल्कीपुर में एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो पर्यवेक्षक, एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी तैनाती की गई है। रुझान सुबह 10:00 बजे से आने लगेंगे। 3 बजे नतीजा तक आ सकता है। 

  • 6:23 AM (IST) Posted by Mangala Yadav

    सुबह 8 बजे से होगी मतगणना

    मिल्कीपुर के राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 30 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी। मतगणना के लिए 76 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

     

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement