Friday, April 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: अपने ही थाने से गिरफ्तार हुए थानेदार साहब, घसीटते हुए ले गई ACB की टीम

Video: अपने ही थाने से गिरफ्तार हुए थानेदार साहब, घसीटते हुए ले गई ACB की टीम

थानेदार साहब ने दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़िता के पास पैसे कम थे तो 30 हजार में बात बनी, लेकिन जब थानेदार को रिश्वत मिली तो पीछे से एसीबी की टीम आ गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 28, 2025 14:51 IST, Updated : Feb 28, 2025 14:51 IST
police officer arrested by ACB
Image Source : INDIA TV थानेदार शिवशंकर सिंह को ले जाती ACB की टीम

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से रिश्वतखोर पुलिसकर्मी का वीडियो सामने आया है। इस पुलिस अधिकारी को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े जाने के बाद थानेदार साहब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के साथ जाने के लिए तैयार ही नहीं थे। ऐसे में उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाया गया। इस घटना का मजेदार वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में घूसखोर थानेदार जोर-जोर से चिल्लाता दिखाई दे रहा है। वह चंगुल से छूटकर भागने की कोशिश भी कर रहा है, लेकिन एंटी करप्शन की टीम चील्ह थानेदार को घसीटते हुए जीप में बैठाकर अपने साथ ले जाती है।

मामला मिर्जापुर के चील्ह थाने का है। यहां के टाउन इंस्पेक्टर शिवशंकर सिंह को एसीबी की टीम उनके ही थाने से घसीटकर ले अपने साथ गयी। थानेदार साहब सफाई देते रहे, लेकिन एसीबी के अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी। थाने पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी एक किनारे खड़े होकर एक टक पूरा नजारा शांति से देखते रहे।

रिपोर्ट लिखने के बदले मांगे थे पैसे

पूरा मामला ये है कि चील्ह थानेदार शिवशंकर सिंह ने एक लड़की से दुष्कर्म मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए, पीड़ित के परिवार से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित लड़की के मामा ने इतनी रकम देने में जब असमर्थता जतायी तो 30 हजार में मामला तय हुआ। पीड़िता के मामा ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। शिकायत की जांच करते हुए एंटी करप्शन की टीम गुरुवार को दोपहर बाद चील्ह थाने के पास मंडराने लगी।

रंगे हाथों पकड़ा

शिकायतकर्ता ने जैसे ही 30 हजार रुपये थानाध्यक्ष को दिए। वैसे ही एंटी करप्शन की टीम भी थाने के अंदर पहुंच गई और थानाध्यक्ष को घूस की रकम के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम थानेदार को उनके ही थाने से घसीटते हुए बाहर लाई। थानेदार के हाथ-पैर उठाकर उन्हें अपनी गाड़ी में भरा और साथ ले गयी।

(मिर्जापुर से मेराज खान की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement