Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शौचालय में विस्फोट के बाद आग लगने से झुलसा युवक, परिवार ने बताई हादसे की वजह

शौचालय में विस्फोट के बाद आग लगने से झुलसा युवक, परिवार ने बताई हादसे की वजह

ग्रेटर नोएडा में एक घर में टॉयलेट में हुए ब्लास्ट से युवक गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने दावा किया है कि यह हादसा सीवर लाइन में मीथेन गैस के जमाव के कारण हुआ। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 16, 2025 4:14 IST, Updated : May 16, 2025 4:14 IST
ग्रेटर नोएडा में एक घर में टॉयलेट में हुआ ब्लास्ट (सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : FILE ग्रेटर नोएडा में एक घर में टॉयलेट में हुआ ब्लास्ट (सांकेतिक तस्वीर)

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक घर के शौचालय में विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद आग लग गई, जिससे 20 वर्षीय युवक झुलस गया। युवक के परिवार के सदस्यों ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया कि घटना सीवर लाइन में मीथेन गैस के जमा होने के कारण हुई। यह घटना 3 मई को हुई थी जब 12वीं कक्षा का छात्र आशु नागर अपने घर में पश्चिमी शैली के शौचालय का इस्तेमाल कर रहा था और फ्लश करते समय विस्फोट हुआ, जिससे आग लग गई। 

अचानक हुआ विस्फोट

युवक के पिता सुनील प्रधान ने बताया कि आशु के चेहरे, हाथ और पैर जल गए। प्रधान ने कहा कि वह उस समय किसी भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल नहीं कर रहा था, विस्फोट अचानक हुआ जो काफी तेज था। उन्होंने दावा किया कि विस्फोट सीवर लाइन में मीथेन गैस के जमा होने के कारण हुआ था। उन्होंने बताया कि उनके बेटे के शरीर का 35 से 40 प्रतिशत हिस्सा जल गया है और उसका सरकारी आयुर्विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस) में इलाज हो रहा है। 

अधिकारियों ने परिवार से की मुलाकात

प्रधान ने बताया कि स्थानीय प्राधिकरण के अधिकारियों ने परिवार से मुलाकात की और घटना की जांच पूरी करने के लिए 10 दिन का समय मांगा। इलाके के निवासियों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण ने पहले कई स्थानों पर मीथेन निष्कर्षण के लिए पाइप लगाए थे, लेकिन वो वर्तमान में काम नहीं कर रहे हैं। 

क्या बोले अधिकारी

संपर्क करने पर प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एपी वर्मा ने कहा, ‘‘इलाके में सीवर लाइन प्रणाली ठीक से काम कर रही है। विस्फोट घर के अंदर किसी आंतरिक समस्या के कारण हुआ होगा। ‘वेंट पाइप’ चालू हैं।’’ वेंट पाइप एक प्रकार की पाइप है जो ‘प्लंबिंग सिस्टम’ में वायु प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए डिजाइन की गई है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि अपशिष्ट जल और पानी घर से ठीक से बाहर निकल सके। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

'कुरान ने शर्तों के साथ दी बहुविवाह की अनुमति, लेकिन पुरुष कर रहे दुरुपयोग', हाईकोर्ट की टिप्पणी

विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा सांसद रामगोपाल यादव के विवादित बयान पर भड़के सीएम योगी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement