Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा सांसद रामगोपाल यादव के विवादित बयान पर भड़के सीएम योगी

विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर सपा सांसद रामगोपाल यादव के विवादित बयान पर भड़के सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक बहादुर बेटी को जाति के दायरे में रखने का कृत्य न केवल उनकी पार्टी की संकीर्ण मानसिकता का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Mangal Yadav Published : May 15, 2025 07:16 pm IST, Updated : May 15, 2025 07:29 pm IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - India TV Hindi
Image Source : FILE-PTI मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने गुरुवार शाम अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर सपा नेता के बयान को न केवल उनकी संकुचित सोच का प्रतीक बताया, बल्कि इसे भारतीय सेना के सम्मान और देश की अस्मिता के खिलाफ भी करार दिया।

सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जातीः योगी

सीएम योगी ने अपने पोस्ट में लिखा कि सेना की वर्दी 'जातिवादी चश्मे' से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक 'राष्ट्रधर्म' निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है। 

सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही सोच है जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के लिए राष्ट्रभक्ति को भी बांटने का दुस्साहस करती है। उन्होंने चेतावनी दी कि जनता इस 'विकृत जातिवादी सोच' का जवाब देगी। 

रामगोपाल यादव ने दिया था ये बयान

बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह पर निशाना साधते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति बता दी। रामगोपाल यादव ने कहा कि वे (विजय शाह) यह भी नहीं जानते कि व्योमिका सिंह कौन है या उसकी जाति क्या है। न ही वे एयर मार्शल ए.के. भारती के बारे में जानते हैं। नहीं तो वे उनके साथ भी दुर्व्यवहार करते।

मैं आपको बता दूं - व्योमिका सिंह हरियाणा के (जातिसूचक शब्द) समुदाय से हैं। एयर मार्शल ए.के. भारती पूर्णिया के यादव हैं। तीनों पीडीए परिवार के हैं। एक के साथ दुर्व्यवहार किया गया क्योंकि उन्हें लगा कि वह मुस्लिम है। एक को राजपूत माना गया, इसलिए कुछ नहीं कहा गया और तीसरे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 

 ये भी पढ़ेंः सपा नेता रामगोपाल यादव का विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर विवादित बयान, जातिसूचक शब्द का किया इस्तेमाल

अलग-थलग पड़े कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक बयान देने वाले मंत्री विजय शाह, अब पोस्टर से उनकी फोटो हटाने का वीडियो हो रहा वायरल

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement