
कर्नल सोफिया कुरैशी पर शर्मनाक बयान देने वाले मंत्री विजय शाह अलग-थलग दिखाई पड़ रहे हैं। लग रहा पार्टी और सरकार उनसे किनारा कर रही है। आज वन विभाग की एक मीटिंग में लगे पोस्टर से उनकी तस्वीर हटा दी गई है। कहा जा रहा कि यह पोस्टर वन विभाग के अधिकारियों ने हटाए हैं। जानकारी दे दें कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने हाल ही में एक मंच से कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बता दिया था।
पोस्टर से हटे मंत्री के फोटो
दरअसल आज इंदौर में वन विभाग ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था, इसी को लेकर पोस्टर लगाए गए थे, जिस पर से विवादित मंत्री विजय शाह की फोटो पोस्टर से हटा दिए गए और उनकी फोटो की जगह पोस्टर पर पीएम का फोटो लगा दिया गया। जानकारी मिल रही है कि वन विभाग के अधिकारियों ने मंत्री विजय शाह के पोस्टर हटाए। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है।
इधर कांग्रेस विधायक ने कर्नल को लिखा पत्र
इधर भोपाल मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर सियासत अभी जारी है। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कर्नल सोफिया कुरैशी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा, 'मेरे प्रदेश के मंत्री ने आपके बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए मध्य प्रदेश की जनता की तरफ से मैं आपसे माफी मांगता हूं। मंत्री द्वारा किए गए कृत्य से न केवल प्रदेश बल्कि पूरा देश शर्मिंदा है।
सरकार पर भी बोला हमला
आगे कहा, 'मोहन यादव सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ' प्रदेश सरकार इतनी निर्लज्ज हो गई है कि देश की बेटी का अपमान करने वाले मंत्री को पद से नहीं हटाया जा रहा है। मुझे लगता है कि वह (मुख्यमंत्री मोहन यादव) वोटों की चिंता कर रहे जबकि कांग्रेस पार्टी देश की चिंता कर रही है।
ये भी पढ़ें:
Madhya Pradesh: सीएम मोहन यादव आज लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे पैसे, देंगे कई सौगात