Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘दिल्ली और पंजाब की तरह यूपी में भी…’, ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार से कर दी बड़ी मांग

‘दिल्ली और पंजाब की तरह यूपी में भी…’, ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार से कर दी बड़ी मांग

ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ा बयान देते हुए यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में NDA यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करेगा और पूरे देश में 400 सीटें जीतेगा।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 17, 2024 7:02 IST, Updated : Jan 17, 2024 7:02 IST
Free Electricity, Omprakash Rajbhar, OP Rajbhar, UP Free Electricity- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE SBSP चीफ ओमप्रकाश राजभर।

बलरामपुर: भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया। बलरामपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे राजभर ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश में भी घरेलू बिजली का बिल माफ होना चाहिए। अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले राजभर ने नेताओं पर आरोप लगाया, ‘दारू, मुर्गा और पैसे देकर नेता वोट ले लेते हैं, लेकिन जनता को कुछ दिया नहीं है। नेताओं ने सिर्फ जनता को गुमराह करके रखा है, लेकिन हम उत्तर प्रदेश और बिहार में जनता को जागरूक करने के लिए निकले हैं।’

‘यूपी में 7 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ’

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए SBSP चीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी विधायकों को 25-25 लाख रुपये लोगों के इलाज के लिए दिए हैं लेकिन इस बात की लोगों को जानकारी नहीं है। उन्होंने मांग कि की दिल्ली और पंजाब की तरह घरेलू बिजली का बिल माफ होना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ‘अगर गुजरात, बिहार और पुडुचेरी में शराब बंदी हो सकती है तो पूरे देश में शराबबंदी क्यों नहीं हो सकती।’ वहीं, सपा पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा, ‘सपा राज को गुंडाराज की संज्ञा दी जाती है जबकि योगी राज में कानून व्यवस्था बेहतर है। यहां तक कि 7 वर्ष में एक भी दंगा प्रदेश में नहीं हुआ है।’

‘उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगा NDA’

राजभर ने दावा किया कि NDA उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें तथा पूरे देश में 400 सीटें जीतेगा। राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 2022 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करके लड़ा था और उसे प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में 6 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि बाद में वह सपा से नाता तोड़कर NDA में शामिल हो गये। इसके पहले वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में बनी NDA सरकार में राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री थे, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मनमुटाव के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव से ऐन पहले वह सरकार से अलग हो गये थे। SBSP सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक हैं। (भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement