Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. संभल में दुकानदार से बोले CITY मजिस्ट्रेट- 'आप मंत्री जी को फोन करोगे तो छोड़ेंगे नहीं, हम तो ट्रांसफर वाले हैं'

संभल में दुकानदार से बोले CITY मजिस्ट्रेट- 'आप मंत्री जी को फोन करोगे तो छोड़ेंगे नहीं, हम तो ट्रांसफर वाले हैं'

संभल के सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक दुकानदार से कहते सुने जा रहे हैं कि अगर मंत्री को फोन करोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं। हम तो हर सप्ताह ट्रांसफर वाले लोग हैं।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jun 20, 2025 10:07 am IST, Updated : Jun 20, 2025 10:13 am IST
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भड़के CITY मजिस्ट्रेट - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भड़के CITY मजिस्ट्रेट

संभलः यूपी के संभल में सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने गुरुवार को नगर पालिका के EO डॉ मणिभूषण तिवारी के साथ अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट उस समय भड़क गए जब एक दुकानदार ने अतिक्रमण रोकने के लिए सुधीर कुमार से कहा कि वह मंत्रीजी को फोन करने जा रहा है। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अगर आप मंत्री जी को फोन करोगे तो हम आपको छोड़ेंगे नहीं। हम तो ट्रांसफर वाले हैं। आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा भविष्य में सड़क पर अतिक्रमण किया जाता है तो शांति भंग में कार्रवाई की जाएगी। सुधीर कुमार ने कुछ दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया। 

संभल शहर में चलाया गया अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को संभल शहर के बहजोई मार्ग स्थित जनता पेट्रोल पंप से हल्लू सराय तक अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन देखने को मिला। यहां अधिकारियों ने सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को हटवाने की कार्रवाई की। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार हल्लू सराय में बारदाने का काम करने वाले मनमोहन सिंह की दुकान पर पहुंचे। जहां सरदार मनमोहन सिंह ने सड़क पर अतिक्रमण कर रखा था। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट आग बबूला हो उठे। उन्होंने EO को कार्रवाई के निर्देश दिए। 

जानिए क्यों भड़के सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार

इसके बाद सरदार मनमोहन सिंह ने फोन निकाल कर धमकाने की मुद्रा में कहा कि वह अभी मंत्री जी को फोन कर बात कराते हैं। इतना सुनकर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार का पारा चढ़ गया। उन्होंने सरदार मनमोहन सिंह से कहा कि अगर मंत्री जी को फोन करोगे तो हम आपको छोड़ेंगे नहीं। हम आपके खिलाफ अवश्य कार्रवाई करेंगे। हम तो ट्रांसफर वाले हैं। यहां से कहीं और चले जाएंगे। हालांकि सरदार मनमोहन सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट की फोन पर किसी से बात कराई। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट वहां से चले गए।

15 दुकानदारों पर लगाया गया जुर्माना

इस मामले में सुधीर कुमार ने बताया कि संभल शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। सड़क किनारे जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। उनका अतिक्रमण हटवाया गया। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया। अगर भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया जाता है तो फिर से जुर्माना लगाया जाएगा और माहौल खराब करने की कोशिश करेंगे तो शांति भंग के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लगभग 15 लोगों के खिलाफ जुर्माना लगाया गया है।

रिपोर्ट- रोहित व्यास, संभल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement