Monday, July 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शुभम द्विवेदी की पत्नी से पीएम मोदी ने क्या कहा? मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री काफी दुखी दिखे

शुभम द्विवेदी की पत्नी से पीएम मोदी ने क्या कहा? मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री काफी दुखी दिखे

ऐशान्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस घटना से बेहद दुखी थे। दुख का भाव उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। उन्होंने पहलगाम में हुई घटना के बारे में भी पूछा।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : May 30, 2025 16:32 IST, Updated : May 30, 2025 20:42 IST
शुभम द्विवेदी के...
Image Source : INDIA TV शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात करते पीएम मोदी

कानपुर: कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या से भी मुलाकात की। ऐशान्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस घटना से बेहद दुखी थे। दुख का भाव उनके चेहरे पर झलक रहा था। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई लंबी चलेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ऐशान्या से पहलगाम हमले से जुड़ी घटनाओं के बारे में पूछा।

ऐशान्या से क्या बोले पीएम मोदी?

ऐशान्या ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश और सरकार उनके साथ खड़ी है। पीएम मोदी ने शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात के दौरान इस दुखद घटना को लेकर अपनी संवेदनाएं भी जताई। बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की भी आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिस वक्त आतंकियों ने यह हमला किया उस वक्त ऐशान्या शुभम के साथ मौजूद थीं।

'ये लड़ाई लंबी है, अभी चलेगी'

पीएम मोदी से मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर ऐशान्या ने  कहा, ' जितनी भी देर उन्होंने हमलोगों से बात की उन्होंने सिर्फ ये बोला कि पूरा देश और हमसब आपके साथ खड़े हैं। वो दुखी थे, उनके चेहरे और हावभाव से समझ में आ रहा था। पापा के पास भी आकर उनके कंधे पर हाथ रखकर कहा कि हमसब आपके साथ खड़े थे। ये लड़ाई यहां खत्म नहीं हुई है, ये बड़ी लड़ाई है और आगे चलेगी। पर्सनली उन्होंने इस घटना के बारे में मुझसे पूछा कि कैसे कितने बजे क्या हुआ, बाकी वो सब खुद जानते थे। मुझे लगता है कि हर चीज पर उन्होंने नजर रखी है। उन्होंने कहा कि लड़ाई लंबी और अभी चलेगी। '

पीएम मोदी ने हमले की बताई ये वजह

 ऐशान्या  ने बताया कि उसने अपना ओपिनियन भी उनके सामने रखा कि कश्मीर में चीजें सही हो रही थीं इसलिए आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। यह पहला टेरर अटैक था जहां धर्म पूछकर मारा गया। ऐशन्या ने बताया कि मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने भी यही कहा कि पाकिस्तान को यह लगने लगा कि पीओके में उसकी पकड़ कमजोर हो ही है और कहीं पीओके उसके हाथ से निकल न जाए, इसलिए साजिश के तहत पहलगाम में हमला किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में खुशहाली लौट रही थी इसलिए माहौल को बिगाड़ने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। ऐशन्या ने बताया कि पीएम मोदी ने कहा कि जब तक आतंकवाद को जड़ से खत्म नहीं कर देते तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।

शुभम के पिता से क्या बोले पीएम मोदी?

वहीं शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि हम पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पूरा समाज आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है। संजय द्विवेदी ने कहा कि पीएम मोदी ने हमें बताया कि आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी। शहीदों की कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। संजय द्विवेदी ने बताया कि पीएम मोदी ने जब कंधे पर हाथ रखा तो बहुत भावनात्मक महसूस हुआ। उन्होंने कहा कि भगवान पीएम मोदी संकल्पबद्ध हैं कि वो आतंकवाद का सफाया करके ही दम लेंगे।

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement