Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: 600 रुपए के लिए मां-पिता ने बेटी की गला काटकर हत्या की, महज 24 साल थी उम्र

यूपी: 600 रुपए के लिए मां-पिता ने बेटी की गला काटकर हत्या की, महज 24 साल थी उम्र

यूपी के शाहजहांपुर में एक 24 साल की लड़की का उसके ही माता-पिता ने कत्ल कर दिया। हत्या की वजह महज 600 रुपए निकली। इस घटना से इलाके के सारे लोग हैरान हैं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 15, 2024 21:09 IST, Updated : Jun 15, 2024 21:09 IST
Shahjahanpur- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC मां-पिता ने बेटी की गला काटकर हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 600 रुपए के लिए एक युवती की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने युवती का शव बरामद होने के बाद शनिवार को इस सिलसिले में उसके माता-पिता को गिरफ़्तार करने के बाद दावा किया कि छह सौ रुपये के लिए दोनों ने मिलकर उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी। 

एसपी ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत भारद्वाजी मोहल्ले में रहने वाली पूर्ति गुप्ता (24) का शव बृहस्पतिवार को पुलिस ने उनके घर से बरामद किया था। उन्होंने बताया कि युवती की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। 

सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतका के परिजनों ने बताया कि उन्हें पता ही नहीं चला और अज्ञात हत्यारे ने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए उन्होंने तीन टीम लगा दी जिसके बाद मृतका के पिता संजय गुप्ता तथा मां वंदना गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घर खर्च के लिए मृतका अपनी अंगूठी बेचकर आई थी तभी उसके पिता ने बेटी को उधार में दिए 600 रुपये मांगे तो उसने मना कर दिया। बेटी द्वारा 600 रुपये न देने से नाराज पिता ने रात में सोते समय उसकी धारदार हत्या से हत्या कर दी और उसकी मां ने इसमें मदद की। 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने आज मृतका के माता-पिता संजय गुप्ता तथा वंदना गुप्ता को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया है। (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement