Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: कानपुर नगर निगम की बैठक में अधिकारी पर भड़कीं मेयर प्रमिला पांडे, फेंकी फाइल, देखें VIDEO

यूपी: कानपुर नगर निगम की बैठक में अधिकारी पर भड़कीं मेयर प्रमिला पांडे, फेंकी फाइल, देखें VIDEO

कानपुर नगर निगम की बैठक में मेयर प्रमिला पांडे इतना भड़क गईं कि उन्होंने फाइल अधिकारी के सामने ही फेंक दी। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेयर का गुस्सा देखा जा सकता है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 12, 2024 18:37 IST, Updated : Jun 12, 2024 19:21 IST
Pramila Pandey- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मेयर प्रमिला पांडे ने फेंकी फाइल

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कानपुर नगर निगम की बैठक में मेयर इतना भड़क गईं कि उन्होंने फाइल फेंक दी और अधिकारी की जमकर क्लास लगाई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मेयर प्रमिला पांडे फाइल फेंकते हुए नजर आ रही हैं।

क्या है पूरा मामला? 

कानपुर नगर निगम में नाला सफाई में लापरवाही को लेकर मेयर ने नाराजगी जताई। इस दौरान जोन 3 अधिशाषी अभियंता नानक चंद ने जब मार्च की रिपोर्ट दिखाई तो मेयर गुस्सा हो गईं और फाइल फेंक दी और अभियंताओं को कड़ी फटकार लगाई। मेयर ने कहा कि अभियंता मौके पर नहीं जाते हैं। 

दरअसल कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने आगामी मानसून के पूर्व हुई समीक्षा बैठक के दौरान शहर की नाली, नाला और सीवर सफाई की समीक्षा बैठक की। जिसमें मेयर ने शहर के चारों जोन के जोनल अधिकारी, जोनल स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और नाली, नाला और सीवर से सिल्ट हटवाने और सिल्ट को सड़क से हटवाने की बात पूछी।

इस पर जोन चार के एक्स ई एन नानक चंद्र ने फर्जी आंकड़े प्रस्तुत कर दिए। इससे मेयर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने सिल्ट सफाई की फाइल एक्स ई एन के मुंह पर फेंक दी और उनको फर्जी आंकड़े प्रस्तुत करने पर जमकर फटकार लगाई। इस मौके का वीडियो शहर में जमकर वायरल हो रहा है। (इनपुट: ज्ञानेंद्र शुक्ला)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement