Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में मनचलों की अब खैर नहीं, सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला, लड़कियां लेंगी चैन की सांस

यूपी में मनचलों की अब खैर नहीं, सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला, लड़कियां लेंगी चैन की सांस

यूपी में मनचलों की अब खैर नहीं होगी। इन पर नकेल कसने के लिए सीएम योगी ने बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी ने एक बार फिर एंटी रोमियो स्क्वाड दलों को दोबारा सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Aug 07, 2024 23:48 IST, Updated : Aug 07, 2024 23:48 IST
CM YOGI- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE सीएम योगी

अंबेडकर नगर: यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एंटी रोमियो स्क्वाड दलों को दोबारा सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को जिले के शीर्ष 10 अपराधियों की सूची पुलिस थानों में प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए।

अयोध्या के दो दिवसीय दौरे के बाद अंबेडकर नगर के अपने एक दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री ने जिले में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक की। भयमुक्त वातावरण बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर देते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। 

जिला स्तर के अधिकारियों को जन सुनवाई और संवाद सुनिश्चित करने का निर्देश

उन्होंने जिला स्तर के अधिकारियों को जन सुनवाई और संवाद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बाद में यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, 'आगामी चुनाव भाजपा के विकास एजेंडे और विपक्ष के विनाशकारी प्रचार के बीच मुकाबला है।'

राज्य में 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। अभी तक चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया गया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, आदित्यनाथ ने विपक्ष की जाति के आधार पर समाज को बांटने और झूठी अफवाहें फैलाने की रणनीति पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, 'विपक्ष उपचुनावों के दौरान जनता को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया और अन्य मंचों का उपयोग कर सकता है।' 

मुख्यमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे सक्रियता से लोगों से जुड़ें और 'विपक्ष के दुष्प्रचार' को हर मंच से दूर करें। उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि लोगों के बीच जाएं और उनसे संवाद करें। (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement