सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ काफी मजेदार होते हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसा ही एक मजेदार वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की स्कूटी से रेस लगाते नजर आ रही है। लेकिन रेस के चक्कर में लड़की अपना कंट्रोल खो देती है और बीच सड़क पर ही स्कूटी समेत गिर जाती है। वीडियो देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। वीडियो को शेयर भी खूब किया जा रहा है।
स्कूटी से गिरी लड़की
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूटी सवार लड़की काफी स्पीड में स्कूटी चला रही है। देखने से यह प्रतीत होता है कि वह किसी से रेस लगा रही है लेकिन थोड़ी दूर चलते ही वह स्कूटी से अपना कंट्रोल खो देती है और बीच सड़क पर ही गिर पड़ती है। यह देख पीछे से आ रहा बाइक सवार वहीं रुक जाता है और लड़की की मदद करने लगता है। इस वीडियो को एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 30 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, सैकड़ों लोगों ने इसे शेयर भी किया है।
वीडियो पर लोगों ने दिया अपना रिएक्शन
इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पापा की परी बहुत तेज उड़ रही थी। दूसरे ने लिखा- बहन तो पायलट निकली। तीसरे ने लिखा- इसमें दीदी की कोई गलती नहीं थी सारी गलती स्कूटी की है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि पीछे से आ रहे लड़के उस लड़की का पीछा कर रहे थे जिससे वह हादसे का शिकार हो गई।
ये भी पढ़ें:
शख्स ने खरीदा How to Scam नाम की किताब, खरीदने के बाद उसी के साथ हो गया स्कैम