Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. क्या ही चोरी कर पाओगी दीदी! शॉप लूटने आई युवती के स्प्रे ने दे दिया धोखा, फिर दुकानदार ने जो किया Video में देखें

क्या ही चोरी कर पाओगी दीदी! शॉप लूटने आई युवती के स्प्रे ने दे दिया धोखा, फिर दुकानदार ने जो किया Video में देखें

एक दुकान में चोरी करने के इरादे से घुसी युवती के साथ धोखा तब हो गया जब उसके स्प्रे ने अपना असर नहीं दिखाया। जिसके बाद वह पकड़ी गई और इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 12, 2024 10:58 IST, Updated : May 12, 2024 10:58 IST
दुकानदार की आंखों में स्प्रे डालती हुई युवती- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA दुकानदार की आंखों में स्प्रे डालती हुई युवती

चोरी करने के लिए लोग सबसे अच्छी तरकीब लगाते हैं। ऐसी प्लानिंग करते हैं जिससे वह चोरी कर के आसानी से निकल जाएं और पकड़े भी न जाएं। कुछ इसी इरादे से एक युवती ने भी चोरी का तगड़ा प्लान बनाया था। लेकिन उसके प्लान पर पानी तब फिर गया जब चोरी के लिए उसके मेन हथियार ने ही उसे धोखा दे दिया। फिर जो कुछ भी उस युवती के साथ हुआ वह उसने चोरी से पहले शायद ही सोचा होगा।

चोरी करने आई युवती के साथ हो गया मोये-मोये

दरअसल, एक ज्वैलर्स की शॉप पर युवती गहने देखने के बहाने दुकान में घुसी। जिसके बाद उसने दुकानदार को कुछ आभूषण दिखाने को कहा। दुकानदार उसे एक-एक कर गहने दिखाने लगा। जैसे ही दुकानदार का ध्यान एक गहने को सेट करने में लग गया। वैसे ही युवती ने मौका देखकर चोरी करने की सोची। उसने बैग से एक स्प्रे निकालकर दुकानदार की आंखों पर छिड़कने की कोशिश की लेकिन स्प्रे दुकानदार की आंखों में नहीं लगी और दुकानदार युवती के इस हरकत से तुरंत चौकन्ना हो गया। स्प्रे से बचने के बाद दुकानदार ने तुरंत युवती पर हमला बोल दिया और उसे थप्पड़-थप्पड़ ही पीट कर रख दिया।

घटना का वीडियो हुआ CCTV में रिकॉर्ड

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो दुकान में ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर प्रकाश चौधरी नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े 3 लाख लोगों ने देखा और कई लोगों ने इसे लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर युवती के मजे भी लिए है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- लग रहा है दीदी ने चाइनिज स्प्रे ले लिया था। दूसरे ने लिखा- अब तो चोरी करना भी मुश्किल हो गया है, कमबख्त नकली स्प्रे बनाने वालो ने धंधा ही चौपट करवा दिया है इनका। एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या ही चोरी कर पाओगी दीदी, आपसे न हो पाएगा।

ये भी पढ़ें:

फ्लाइट में सीट पर बैठे-बैठे आने लगी नींद तो महिला ने सोने के लिए लगाया गजब का दिमाग, Video देख छूट जाएगी हंसी

फोटो में कैसे छुपाएं अपना गंजापन, कपल ने Video शेयर कर दिया कमाल का IDEA

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement