Sunday, July 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. बिल्डिंग में लगी आग के बीच फंसा बेटा, इधर मां ने दुआ के लिए उठाए हाथ और उधर रेस्क्यू के लिए पहुंचा हेलीकॉप्टर

बिल्डिंग में लगी आग के बीच फंसा बेटा, इधर मां ने दुआ के लिए उठाए हाथ और उधर रेस्क्यू के लिए पहुंचा हेलीकॉप्टर

मुसीबतें कितनी भी बड़ी क्यों न हों, उम्मीद और हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए। इस वायरल वीडियो में भी एक मां की उम्मीद और दुआ ने आसमान से फरिश्ते को बुला लिया, और एक पायलट की हिम्मत ने एक जिंदगी को नया मौका दिया।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 05, 2025 19:49 IST, Updated : Jul 05, 2025 19:49 IST
बिल्डिंग पर फंसे लड़के की मदद के लिए पहुंचा हेलीकॉप्टर
Image Source : SOCIAL MEDIA बिल्डिंग पर फंसे लड़के की मदद के लिए पहुंचा हेलीकॉप्टर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जो डर, उम्मीद और ममता की ताकत को एक साथ बयां करता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहुमंजिला इमारत आग की लपटों में घिरी है, नीचे लोगों की भीड़ है, लेकिन उस भीड़ में एक चेहरा सबसे अलग है और ये एक मां का चेहरा है। जिसकी आंखों से आंसुओं का सैलाब बह रहा है, लेकिन हाथ आसमान की ओर उठे हुए हैं और होंठों से दुआ निकल रही है। जो उसके बेटे के लिए है, जो आग लगी बिल्डिंग की छत पर आग के बीच फंसा हुआ है। इस लड़के के पास अब न कोई रास्ता बचा है और ना ही कोई सहारा है। बस वह चारों ओर से आग की लपटों में घिरा हुआ है। मां दुआ पढ़ ही रही थी कि तभी आसमान से एक फरिश्ता उतरता है और उसके बेटे को बचा ले आता है। ये फरिश्ता कोई और नहीं बल्कि एक हेलीकॉप्टर पायलट था, जिसकी बहादुरी ने पूरे इंटरनेट को हिला कर रख दिया।

आग के बीच मां की पुकार

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऊंची इमारत धू-धू कर जल रही है। नीचे भीड़ में हलचल है; कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं, कुछ मदद के लिए चिल्ला रहे हैं, लेकिन एक मां खामोशी से अपने खुदा से गुहार लगा रही है। उसकी आंखें अपने बेटे को तलाश रही हैं, जो इमारत की छत पर फंसा है, जहां आग की लपटें हर तरफ नाच रही हैं। शायद वो वही दुआ मांग रही है जो हर मां की जुबान पर होती है, "हे अल्लाह, मेरे बच्चे को बचा ले।”

ऊपर वाले ने सुन ली मां की दुआ

तभी आसमान में हेलीकॉप्टर की आवाज गूंजती है। भीड़ शोर मचाती है, लेकिन उस मां की नजरें ठहर जाती हैं, जैसे उसे यकीन हो गया हो कि अल्लाह ने उसकी दुआ सुन ली। हेलीकॉप्टर आग और धुएं के बीच इमारत की छत के पास पहुंचता है। पायलट की हिम्मत देख हर कोई दंग रह जाता है। वो न सिर्फ जानलेवा लपटों से जूझता है, बल्कि उस फंसे हुए बेटे को सुरक्षित पकड़कर उसे हेलीकॉप्टर में बैठाता है और उसे सही सलामत नीचे ले आता है। नीचे खड़ी मां के आंसू अब डर के नहीं, बल्कि राहत और शुक्रगुजारी के हैं। वो अपने खुदा का शुक्र अदा करती है, और उस अनजान पायलट को, जो फरिश्ते की तरह उसकी दुआ का जवाब बनकर आया।

दिल को छूने वाला पल

यह वीडियो इतना भावुक है कि इसे देखकर हर कोई भावुक हो जाए। भीड़ एक पल के लिए तालियां बजाना भूल जाती है, क्योंकि हर कोई इस चमत्कार को देखकर हैरान है। वीडियो के आखिरी पल में मां अपने बेटे को सुरक्षित देखकर रो पड़ती है, लेकिन अब वो आंसू सुकून के हैं। पायलट की इस बहादुरी ने न सिर्फ एक जिंदगी बचाई, बल्कि लाखों दिलों को भी छू लिया। वीडियो कहां का है, इसकी पक्की जानकारी तो नहीं, लेकिन इसने यह जरूर दिखा दिया कि मां की दुआ और इंसानियत की ताकत से बड़ा कुछ भी नहीं।

सोशल मीडिया पर तारीफों का तांता

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @idiotic_sperm अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों ने लाइक किया है। यूजर्स इस दिलकश मंजर पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पायलट को दिल से सलाम, भाई!” दूसरे ने कहा, “मां की दुआ कभी खाली नहीं जाती।” एक और यूजर ने लिखा, “ये देखकर दिल को सुकून मिल गया।”

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। 

ये भी पढ़ें:

Video: इस पाकिस्तानी लड़की पर आया पूरे इंटरनेट का दिल, लिप्सिंग कर सोशल मीडिया पर छाई, जानें कौन है ये हसीना

VIDEO: पूरे दिन मोबाइल चलाते रहती थी बेटी, मां ने टेप लगाकर आंखों में ही चिपका दिया फोन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement