कई बार सड़क पर जाते हुए कुछ न कुछ ऐसा दिख ही जाता है जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं। कई लोग उसका वीडियो भी बनाते हैं और ऐसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं। आप अगर सोशल मीडिया की गलियों में घूमा करते हैं तो फिर आपने भी अब तक न जानें ऐसे कितने वीडियो देखे होंगे। कभी लोगों की आशिकी तो कभी अतरंगी हरकतों के वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आशिकी और साथ ही साथ दोस्ती भी देखने को मिला। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे एक चलती बस या फिर गाड़ी से रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में दिखता है कि एक स्कूटी पर तीन लोग जा रहे हैं। पहला नियम तो ट्रिपलिंग करके तोड़ा। ऊपर से उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना है। अब आपको वीडियो के वायरल होने का कारण बताते हैं। वीडियो में दिखता है कि एक बंदा स्कूटी चला रहा है उसके पीछे उसका दोस्त बैठा है जो पीछे की तरफ होकर बैठा है। अब उसके पीछे उसकी गर्लफ्रेंड बैठी है और इनकी आशिकी चल रही है। वहीं दोस्त स्कूटी को चलाकर अपनी दोस्ती निभा रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @prof_desi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दोस्त हो तो इस भाई के जैसा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और ये वीडियो कई दूसरे अकाउंट से भी सोल मीडिया पर पोस्ट हो रहा है मगर ये जानकारी नहीं दी गई है कि वीडियो कब और कहां का है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
मात्र 2 साल के बच्चे ने तोड़ दिए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया ऐसा कारनामा कि हैरान रह गए लोग
भोज खाने गए चचा के साथ ये बिल्कुल ठीक नहीं हुआ, Video हो रहा है अंधाधुंध वायरल




