Thursday, January 29, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. मात्र 2 साल के बच्चे ने तोड़ दिए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया ऐसा कारनामा कि हैरान रह गए लोग

मात्र 2 साल के बच्चे ने तोड़ दिए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया ऐसा कारनामा कि हैरान रह गए लोग

ब्रिटेन के रहने वाले 2 साल के बच्चे ज्यूड ओवेंस ने स्नूकर और पूल में दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर दुनिया को चौंका दिया है। उन्होंने सबसे कम उम्र में स्नूकर डबल पॉट और पूल बैंक शॉट सफलतापूर्वक लगाया, जो कि एक बहुत ही मुश्किल काम है।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 29, 2026 08:19 am IST, Updated : Jan 29, 2026 08:19 am IST
Guinness World Records, 2 year old boy world record, youngest snooker player- India TV Hindi
Image Source : GUINNESSWORLDRECORDS.COM ज्यूड ओवेंस।

मैनचेस्टर: ब्रिटेन के एक छोटे से बच्चे ने अपने कारनामों से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। सिर्फ 2 साल की उम्र में ज्यूड ओवेंस  नाम के इस बच्चे ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दो रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। यह बच्चा स्नूकर और पूल खेलने में इतना माहिर है कि बड़े-बड़े खिलाड़ी भी दंग रह जाते हैं। बच्चे ने पहला रिकॉर्ड तब बनाया जब उसने  2 साल और 261 दिन की उम्र में स्नूकर में डबल पॉट किया। यह स्नूकर में सबसे कम उम्र में किया गया डबल पॉट है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, डबल पॉट तब होता है जब एक ही स्ट्रोक में क्यू बॉल 2 अलग-अलग गेंदों को 2 अलग पॉकेट में डाल दे। यह काफी मुश्किल शॉट माना जाता है।

कुछ ही दिन बाद बना दिया दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड

ज्यूड इतने पर ही नहीं रुका। कुछ ही दिन बाद उसने सबसे कम उम्र में पूल में बैंक शॉट का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। उसने मात्र 2 साल और 302 दिन की उम्र में पूल में बैंक शॉट बनाया। बता दें कि बैंक शॉट में क्यू बॉल को एक या ज्यादा रेल यानी कि टेबल के किनारे से टकराकर ऑब्जेक्ट बॉल को पॉकेट में डाला जाता है। यह भी एक ट्रिक शॉट है, और इसे अंजाम देने के लिए बहुत ही ज्यादा स्किल की जरूरत होती है। ज्यूड नाम का यह बच्चा इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहता है। उसके पिता ल्यूक ओवेंस ने बताया कि उन्हें पहले ही पता चल गया था कि ज्यूज स्नूकर और पूल में कमाल करेगा।

प्रोफेशनल स्नूकर्स भी कर चुके हैं ज्यूड की तारीफ

ल्यूक ने बताया कि ज्यूड ने जब पहली बार क्यू उठाया था तभी लगा था कि वह कुछ स्पेशल है, क्योंकि उसने बिल्कुल नेचुरल तरीके से गेंद को मारा था। उन्होंने कहा कि ज्यूड अभी इतना छोटा है कि उसे स्नूकर टेबल तक पहुंचने के लिए स्टूल की जरूरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि शुरू में वह अपने बेटे को मिनी टेबल पर खेलने देते थे, लेकिन जल्दी ही वह बड़े टेबल पर खेलने लगा। ल्यूक ने कहा कि मैंने 10 साल की उम्र में स्नूकर खेलना शुरू किया था, और ज्यूड अभी मुझे नहीं हरा पाता लेकिन अगले कुछ सालों में वह आसानी से मुझे हरा देगा। बता दें कि ज्यूड पहले ही प्रोफेशनल स्नूकर प्लेयर्स जैसे जिमी व्हाइट, जॉन पैरट और किरेन विल्सन से मिल चुका है और वे सभी उसकी जमकर तारीफ करते हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। वायरल न्‍यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement