प्लेन उड़ाना नौजवानों के बीच एक कूल प्रोफेशन माना जाता है। सोचिए अगर कोई शख्स 23 साल तक प्लेन उड़ाने के बाद अपने इस प्रोफेशन से विदा ले तो उसके लिए कितनी बड़ी बात होगी। 23 साल से प्लेन उड़ा रहे कैप्टन ओम ने जब अपनी उड़ान के आखिरी दिन का VIDEO इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया तो वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
itsme_manubhai नाम से पोस्ट किए गए इंस्टाग्राम वीडियो में कैप्टन ओम ने अपनी जीवन यात्रा के बारे में बताया है। इस वीडियो में उनकी बेटी की भी आवाज है। इस वीडियो को देखकर लोग इमोशनल हो रहे हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं कमेंट्स बॉक्स में भेज रहे हैं।
वीडियो के कैप्शन में कैप्टन ने लिखा इमोशनल संदेश
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "इस यात्रा को संभव बनाने वाले सभी लोगों के प्रति मैं हार्दिक आभारी हूं। सबसे बढ़कर, मैं अपने दिवंगत पिता को धन्यवाद देता हूं, जो मेरे जीवन के सबसे महान पायलट और सबसे बेहतरीन इंसान थे, और मेरे जीवन भर की प्रेरणा रहे।"
वीडियो में कैप्टन ओम अपनी मां का आशीर्वाद लेकर घर से निकलते हैं और कार में भी अपने अनुभवों के बारे में बताते हैं। इसके बाद वह फ्लाइट के अंदर सभी यात्रियों को संबोधित करते हुए बताते हैं कि ये दिन उनके लिए बहुत खास है क्योंकि आज उनकी बेटी भी फ्लाइट में मौजूद है और आज ही वह रिटायरमेंट भी ले रहे हैं। इसके बाद फ्लाइट में मौजूद यात्री कैप्टन को बधाई देते हैं।
वीडियो के लास्ट में कैप्टन भावुक होते दिखते हैं लेकिन उनकी बेटी अपनी बातों से उनका दिल जीत लेती है।
इंस्टा यूजर्स वीडियो पर लुटा रहे प्यार
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया, "कैप्टन, आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। आपकी बेटी ने जिस तरह से इस खास दिन का वर्णन किया, वह मुझे बहुत पसंद आया।"
एक यूजर ने लिखा कि मैं आपका 2824वां फॉलोअर हूं। यह आज के मेरे फीड का पहला वीडियो है।
(नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)
ये भी पढ़ें-
34 रुपए में 6.5 किलोमीटर! नाराज हुआ डिलीवरी बॉय तो कर डाला ये काम, Video आप भी देखें
बस में चुपके से लड़की की फोटो ले रहा था युवक, पकड़ा गया, Video में देखें फिर क्या हुआ


