Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. वायरल न्‍यूज
  3. ऐसे ही लड़के शादी में कांड करवाते हैं, चलती गाड़ियों पर चढ़कर डांस करते बारातियों का Video हुआ वायरल

ऐसे ही लड़के शादी में कांड करवाते हैं, चलती गाड़ियों पर चढ़कर डांस करते बारातियों का Video हुआ वायरल

लगभग हर शादी में कुछ लोग ऐसे मिल ही जाते हैं जिन्हें उत्पात मचाए बिना चैन नहीं आता है और उनकी हरकत से दूल्हा भी परेशान हो जाता है। अकसर सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं।

Edited By: Adarsh Pandey
Published : Nov 04, 2025 06:48 pm IST, Updated : Nov 04, 2025 08:29 pm IST
गाड़ियों पर खड़े होकर बारातियों ने किया डांस- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT गाड़ियों पर खड़े होकर बारातियों ने किया डांस

हर किसी के जीवन के सबसे खास पलों में से एक उसकी शादी होती है। हर कोई चाहता है कि उसकी शादी धूमधाम से हो मगर किसी ड्रामे के बिना हो जाएगा। कोई नहीं चाहता है कि उसकी शादी की चर्चा किसी नेगेटिव चीज के लिए हो मगर कई बार बारात में आए लोग या फिर दूल्हे के दोस्त ही ऐसी हरकत कर देते हैं कि न चाहकर भी वो शादी या फिर बारात चर्चा का विषय बन जाती है। अभी भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या दिखा और फिर आपको उसके बारे में दूसरी जानकारी देंगे।

वायरल वीडियो में नजर क्या आया?

हम जिस वायरल वीडियो की बात कर रहे हैं वो बारात के जाते समय का है। वीडियो में नजर आता है कि कुछ लड़के एक कार और एक थार की छत पर चढ़ गए हैं और उसी पर डांस कर रहे हैं। कार धीमी रफ्तार में ही सही मगर चल रही है और वो आराम से उस पर डांस कर रहे हैं। अब किसी ने उनका वीडियो बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्या हुआ, वो जानने से पहले आप एक बार वीडियो को देख लीजिए।

यहां देखें वायरल हो रहा वीडियो

आखिर कहां का है यह मामला?

आपने अभी जो वीडियो देखा वो हापुड़ के बुलंदशहर मेरठ हाईवे का बताया जा रहा है जिसमें कुछ युवक गाड़ी के ऊपर चढ़कर डांस कर रहे हैं। इसी कारण हाईवे पर वाहनों की रफ्तार भी थमी हुई है। मामले में मिली जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो करीब तीन से चार दिन पुराना है जिसमें एक शादी समारोह के दौरान घुड़चढ़ी का प्रोग्राम हो रहा था। घुड़चढ़ी के दौरान बारात में शामिल बारातियों द्वारा आतिशबाजी करते हुए शादी का जश्न मनाया जा रहा था और फिल्मी गानों की धुन पर लोग नाच रहे थे। इसी बारात में शामिल कुछ गाड़ियों में सवार युवक भी इसी दौरान हाईवे पर गाड़ी के ऊपर चढ़ गए और डांस करने लगे। अब रास्ते से जाते एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया क्योंकि इस वजह से हाईवे पर जाम लग गया था। फिलहाल इन बारातियों के वायरल वीडियो की पुलिस जांच कर रही है।

(निशांक शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें-

हैमर थ्रो करने वाला था लड़का मगर अंत में जो हुआ उसे देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखें Video

बच्ची के साथ ऐसा मजाक नहीं करना चाहिए, आप भी देखें वायरल हो रहा Video

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें वायरल न्‍यूज सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement