Saturday, April 20, 2024
Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा कल पश्चिम बंगाल में करेंगे दो परिवर्तन यात्राओं को रवाना

बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा मंगलवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और वहां दो परिवर्तन यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे। पश्चिम बंगाल में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि नड्डा बीरभूम जिले के रामपुरहाट और झाड़ग्राम में दो परिवर्तन यात्राओं को रवाना करेंगे। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 08, 2021 22:42 IST
BJP chief JP Nadda to flag off ‘Parivartan Yatra’ on Tuesday- India TV Hindi
Image Source : PTI बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा मंगलवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और वहां दो परिवर्तन यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे।

नयी दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा मंगलवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और वहां दो परिवर्तन यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे। पश्चिम बंगाल में इसी साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी नेता अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि नड्डा बीरभूम जिले के रामपुरहाट और झाड़ग्राम में दो परिवर्तन यात्राओं को रवाना करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।’’ झाड़ग्राम में नड्डा स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण भी करेंगे और वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। नड्डा ने छह फरवरी को नदिया जिले के नवद्वीप से एक परिवर्तन यात्रा को रवाना किया था, जो नाकाशिपाड़ा से होते हुए सात फरवरी को मुर्शिदाबाद पहुंची।

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात अम्फान के बाद पश्चिम बंगाल को मामूली रकम अग्रिम के तौर पर देने को लेकर सोमवार को केंद्र को निर्मम सरकार बताया और कहा कि गुजरात कभी भी बंगाल पर शासन नहीं कर पाएगा। सोलहवीं पश्चिम बंगाल विधानसभा के सत्र के समापन सत्र के आखिरी दिन बनर्जी ने उनके लेखानुदान को लेकर उनकी आलोचना करने पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। विपक्ष ने कहा कि ऐसा चुनाव पर नजर रखते हुए किया गया है। ममता ने कहा, ‘‘जैसा कि विपक्ष कह रहा है, यदि यह (लेखानुदान) वैसा है भी तो उसमें समस्या कहां है? यह लोगों के लिए कल्याण के लिए है। कुछ कह रहे हैं कि हम महज चंद दिनों के लिए हैं। हम (आगामी विधानसभा चुनाव में) बड़े जनादेश के साथ लौटेंगे।’’

वह अपने द्वारा पेश किये गये 2.99 लाख करोड़ रूपये के लेखानुदान पर बहस में बोल रही थीं। बनर्जी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में अब चुनाव करीब हैं, ऐसे में जान पड़ता है कि बीजेपी के लिए बंगाल छोड़कर कुछ है ही नहीं। इस चुनाव में उसके सारे नेता एवं मंत्री राज्य में उन स्थानों पर आ रहे हैं जिनके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है।’’ उन्होंने मोदी और अमित शाह की यात्रा की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘गुजरात कभी बंगाल पर शासन नहीं कर पाएगा।’’

शाह इस सप्ताह बाद राज्य की यात्रा पर आने वाल हैं। केंद्र की बीजेपी नीत सरकार की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विनाशकारी चक्रवात अम्फान के बाद पश्चिम बंगाल की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने बस 1000 करोड़ रूपये की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, ‘‘वह राशि भी अग्रिम के तौर पर दी गयी। मैंने कभी ऐसी निर्मम सरकार नहीं देखी है। हमें चक्रवात अम्फान और कोविड-19 के चलते उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पिछले बजट से 2542 करोड़ रूपये से भी अधिक खर्च करने पड़े थे।’’

अम्फान के बाद राहत वितरण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के विपक्ष के आरोप पर बनर्जी ने माना कि कुछ गलतियां हुईं लेकिन उन्हें सही कर लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार एवं मंगलवार को वह 72200 करोड़ रूपये की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगी जिससे 3.2 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। लेखानुदान और अनुपूरक बजट को पारित करने के बाद विधानसभा का सत्र समाप्त हो गया। पांच फरवरी को लेखानुदान सदन में पेश किया गया था।

बता दें कि इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में केंद्र की कई योजनाओं को लागू नहीं करने के लिए ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की और कहा कि लोग उनसे ‘ममता’ दिखाने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्हें ‘निर्ममता’ मिली। राज्य में अपनी पहली रैली में मोदी ने तृणमूल कांग्रेस सरकार पर प्रहार करते हुए उस पर भ्रष्टाचार एवं कुशासन के आरोप लगाए और कहा कि सत्तारूढ़ दल ने पिछले दस वर्षों में कई बेइमानियां कीं जिस कारण लोगों ने उन्हें सत्ता से हटाने का निर्णय किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement