Friday, April 19, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार पर बम से हमला,बाल-बाल बचे, ‘The Kashmir Files’ देखकर लौट रहे थे

‘The Kashmir Files’ को लेकर बंगाल में सियासत अपने पूरे ऊफान पर है। इसी बीच बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने अपने ऊपर हमले का एक बड़ा आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि जब वो फिल्म देखकर लौट रहे थे तो उनकी गाड़ी पर बस फेंका गया। हालांकि इस हमले में किसी को चोट नही पहुंची है। बीजेपी लगातार प्रदेश सरकार पर आरोप लगा रही है कि इस फिल्म को राज्य में प्रदर्शन रोकने में लगातार रुकावट डाली जा रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 20, 2022 7:53 IST
Jagannath Sarkar,MP, BJP- India TV Hindi
Image Source : ANI Jagannath Sarkar,MP, BJP

Highlights

  • बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार पर बम से हमला
  • बाल-बाल बचे सांसद, TMC पर लगाया आरोप
  • 'The Kashmir Files' देखकर लौट रहे थे सांसद

पश्चिम बंगाल : बीजेपी सांसद जगन्नाथ सरकार ने बड़ा आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया है। उनका कहना है कि जब वो The Kashmir Files देखकर वापिस घर लौट रहे थे तभी उनकी गाड़ी पर TMC के गुंडों ने बम ये हमला किया । उन्होने कहा है कि गनीमत ये रही कि बम गाड़ी के पिछले हिस्से पर जाकर गिरा और उनकी जान बाल-बाल बच गई। सांसद जगन्नाथ ने ये भी आरोप लगाया है कि जब इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो वो भी देरी से पहुंची। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच मे जुट गई है। ये पूरी घटना पश्चिम बंगाल के नदिया जिले की है

बंगाल में लागू हो राष्ट्रपति शासन

सांसद जगन्नाथ सरकार ने मांग की है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह धवस्त हो चुकी है। प्रदेश में जब एक सांसद के ऊपर इस तरह से हमले हो रहे हैं तो आम आदमी क्या सुरक्षित होगा? उन्होने आगे कहा कि बंगाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है। यहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है। राज्य में स्थिति पर काबू पाने के लिए अनुच्छेद 356 यानि राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए अगर ऐसा नही हुआ तो इस तरह की घटनाएं रुकने वाली नही है।

‘The Kashmir Files’ को लेकर हो रही है सियासत

बीजेपी ने टीएमसी सरकार पर आरोप लगाया है कि इस फिल्म को चलने में सरकार के द्वारा लगातार रुकावट डाली जा रही है। फिल्म प्रदेश में नही चल सके इसके लिए तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि फिल्म सिनेमाघरों मालिकों पर भी सरकार के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि वो ना दिखाई जाएं। पार्टी का आरोप है बंगाल में इस वक्त ‘द कश्मीर फाइल्स’ राजनीतिक साजिश का शिकार हो गई है और टीएमसी के नेता और कार्यकर्ता इसमे पूरी तरह से मिले हुए है

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement