Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. पश्चिम बंगाल में भीषण हादसा, ट्रक ने एक साथ मारी कई वाहनों को टक्कर, पांच लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में भीषण हादसा, ट्रक ने एक साथ मारी कई वाहनों को टक्कर, पांच लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में एक ट्रक ने एक साथ कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 11, 2024 13:34 IST, Updated : May 11, 2024 13:34 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सांकेतिक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में शनिवार को एक ट्रक ने स्टेट हाईवे पर कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुरुलिया के एसपी अविजीत बनर्जी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए कंक्रीट ले जा रहे ट्रक ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि जब स्थानीय लोग चालक को पकड़ने के लिए ट्रक की ओर दौड़ने लगे, तो चालक ने घटनास्थल से भागने का प्रयास किया। इस अफरातफरी में उसने पहले एक तिपहिया वाहन, जो यात्रियों से भरा हुआ था और फिर कुछ राहगीरों को टक्कर मार दी। बाद में, वह घटनास्थल से भाग गया।

ट्रक चालक गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है। हादसे के चलते गुस्साए स्थानीय लोगों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। उन्होंने दावा किया कि अपर्याप्त यातायात प्रबंधन के चलते क्षेत्र में अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। बाद में, स्थानीय पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया।

आए दिन होते रहते हैं हादसे

इससे पहले भी पश्चिम बंगाल के नदिया में भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना उस समय हुई जब उत्तर 24 परगना के बगदा से शव को लेकर 20 से ज्यादा लोग नवद्वीप श्मशान घाट की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक हंसखली थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी में शव वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे 18 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। प्राथमिक जांच में पुलिस मान रही है कि हादसा घने कोहरे और वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ। हालांकि दुर्घटना की वजह जानने के लिए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:

BJP नेता नेट्टारू की हत्या मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया टाटा प्रवेश के बिजनेस हेड की हत्या का मुख्य आरोपी, एक पुलिसकर्मी घायल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement