Thursday, May 16, 2024
Advertisement

पश्चिम बंगाल में सामने आए कोविड​​-19 के 686 नए मामले, 11 और लोगों की मौत

बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में कम से कम 715 और मरीज स्वस्थ हुए, जिससे राज्य में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15,23,487 हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 03, 2021 22:32 IST
West Bengal logs 686 new COVID-19 cases, 11 more deaths- India TV Hindi
Image Source : PTI पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 18,483 हो गई।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 11 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 18,483 हो गई, जबकि 686 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 15,50,664 हो गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि उत्तर 24 परगना में चार, कोलकाता में तीन और हुगली जिले में दो मौतें हुईं। नादिया में एक मौत हुई। बुलेटिन में कहा गया कि 686 नए मामलों में से 110 राज्य की राजधानी से और 109 उत्तर 24 परगना से सामने आए हैं। 

बुलेटिन के अनुसार पश्चिम बंगाल में कम से कम 715 और मरीज स्वस्थ हुए, जिससे राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15,23,487 हो गई। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.25 प्रतिशत है। राज्य में वर्तमान में 8,694 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि बंगाल में अब तक 1,71,22,925 नमूनों की जांच की गई है, जिसमें बृहस्पतिवार से हुईं 43,504 जांच शामिल हैं।

इस बीच शोधकर्ताओं का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी कितनी तेजी से फैल रही है, यह बताने वाली आर-वैल्यू पिछले एक पखवाड़े में तेजी से बढ़कर 1.2 के करीब पहुंच गई है। यह मुख्य रूप से केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों से प्रेरित है। इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमैटिकल साइंसेज, चेन्नई के शोधकर्ताओं के अनुसार 24 से 29 अगस्त के बीच की गई गणना के अनुसार आर-वैल्यू 1.17 थी, जबकि 14 से 17 अगस्त के बीच यह 0.89 थी। 

अगस्त के पहले 15 दिन में कोरोना वायरस मामलों में तेजी से गिरावट के बाद आर वैल्यू में वृद्धि देखी गई। इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमैटिकल साइंसेज, चेन्नई में शोधकर्ताओं की टीम का नेतृत्व कर रहे सिताब्र सिन्हा ने कहा, “उस तारीख (30 अगस्त) तक, स्थिति बहुत खराब दिख रही थी। भारत की आर-वैल्यू 1.2 के करीब पहुंच गई है। यह न केवल एक से अधिक है बल्कि पिछली बार जब तीसरी लहर का डर था, तब की तुलना में भी यह बहुत अधिक है। उस समय यह 1.03 थी।''

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement