Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पश्चिम बंगाल
  3. बंगाल में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 32 प्रतिशत बढ़ेगी CAPF की तैनाती, जानिए वजह

बंगाल में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 32 प्रतिशत बढ़ेगी CAPF की तैनाती, जानिए वजह

Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से सोमवार को मतदान के समय झड़प की खबरें आई थीं। इसे लेकर चुनाव आयोग ने पांचवें चरण के चुनाव के लिए सीएपीएफ की तैनात में इजाफा करने का फैसला किया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : May 14, 2024 14:29 IST, Updated : May 14, 2024 14:29 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से झड़प की खबरें आई थीं। इसके मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने 20 मई को होने वाले पांचवें चरण के मतदान में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कर्मियों की तैनाती को लगभग 32 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया है। पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि सोमवार को पश्चिम बंगाल में सीएपीएफ की 578 कंपनियां तैनात की गईं और पांचवें चरण में 31.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ यह संख्या 762 हो जाएगी। 

5वें चरण में 7 निर्वाचन क्षेत्रों में वोटिंग

सूत्रों ने कहा कि राज्य में पांचवें चरण में मतदान के लिए निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या चौथे चरण की तुलना में थोड़ी कम है। इसके बावजूद यहां सीएपीएफ की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है। चौथे चरण में जहां 8 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ, वहीं पांचवें चरण में यह संख्या 7 है। ये सात निर्वाचन क्षेत्र हुगली जिले में सेरामपुर, हुगली और आरामबाग, उत्तर 24 परगना जिले में बैरकपुर और बनगांव और हावड़ा जिले में हावड़ा और उलुबेरिया हैं। इन सात निर्वाचन क्षेत्रों में से बैरकपुर और बनगांव अलग-अलग कारणों से चुनाव आयोग की विशेष निगरानी में होंगे, जबकि बनगांव भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती निर्वाचन क्षेत्र है। 

बैरकपुर में चुनावी हिंसा और तनाव

वहीं, बैरकपुर में चुनाव संबंधी हिंसा और तनाव का इतिहास रहा है। सीईओ कार्यालय के एक सूत्र ने कहा, ''यह चरणबद्ध तरीके से तैनात की जाने वाली सीएपीएफ की कंपनियों की संख्या बढ़ाने की आयोग की योजना के अनुरूप है।'' पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को मतदान के अंत में कहा कि अगले चरण के चुनाव में ईसीआई द्वारा सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया जाएगा। अधिकारी ने कहा, "अगर चुनाव आयोग ने इसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखी, तो अगले चरण का चुनाव तृणमूल कांग्रेस के लिए और ज्यादा परेशानी से भरा होगा।" (IANS)

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पश्चिम बंगाल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement