Tuesday, November 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. बिजनेसमैन विनोद शेखर पर लंदन में हुआ जानलेवा हमला, पत्नी ने 'शेरनी' की तरह आगे आकर बचाई जान

बिजनेसमैन विनोद शेखर पर लंदन में हुआ जानलेवा हमला, पत्नी ने 'शेरनी' की तरह आगे आकर बचाई जान

बिजनेसमैन विनोद शेखर पर जानलेवा हमला होने से वह घायल हो गए। ये हमला अपार्टमेंट के नीचे पार्किंग एरिया पर हुआ। लंदन पुलिस ने इस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Oct 13, 2025 09:30 am IST, Updated : Oct 13, 2025 09:47 am IST
भारतीय मूल के मलेशियाई बिजनेसमैन विनोद शेखर- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK/VINOD SEKHAR भारतीय मूल के मलेशियाई बिजनेसमैन विनोद शेखर

भारतीय मूल के मलेशियन बिजनेसमैन विनोद शेखर पर लंदन में दो अज्ञात बदमाशों ने जानलेव हमला कर दिया। ये घटना पिछले हफ्ते हुई, जब शेखर अपनी बेटी तारा के अपार्टमेंट के बाहर कार पार्किंग कर रहे थे। 

हमलावरों को पत्नी ने भगाया

तभी हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और घड़ी छीनने की कोशिश में कई घूंसे मारे, लेकिन उनकी पत्नी विंनी येप ने बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला किया। शेखर की पत्नी ने एक शेरनी की तरह हमलावरों को वहां से भगा दिया। 

हमलावरों ने छाती और जांघों पर मारा 

विनोद शेखर, जो पेट्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं। हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य संबंधी दवाओं पर हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं कार से उतरा ही था कि दो आदमी अचानक आ गए। उन्होंने मुझे दबोच लिया, छाती और जांघों पर मारा और मेरी घड़ी खींच ली। मैंने रोकने की कोशिश की, लेकिन मेरे शरीर ने ताकत नहीं दी।' 

शेरनी की तरह लड़ी पत्नी

उन्होंने कहा कि शरीर में कुछ चोटें आईं हैं। यह काफी डरावना अनुभव था। पत्नी विंनी ने 'शेरनी' की तरह लड़ाई लड़ी। शेखर ने लिखा, 'विंनी ने अपना बैग घुमाया और चिल्लाईं, जिससे हमलावर डरकर बाइक पर सवार होकर भाग गए। वह मेरी जान बचाने वाली हीरो हैं।' 

अभी तक नहीं हुई हमलावरों की पहचान

ये घटना लंदन में बैटरसी पावर स्टेशन के पास हुई, जहां परिवार ऑक्सफोर्ड घूमने के बाद लौट रहा था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हुई। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement