भारतीय मूल के मलेशियन बिजनेसमैन विनोद शेखर पर लंदन में दो अज्ञात बदमाशों ने जानलेव हमला कर दिया। ये घटना पिछले हफ्ते हुई, जब शेखर अपनी बेटी तारा के अपार्टमेंट के बाहर कार पार्किंग कर रहे थे।
हमलावरों को पत्नी ने भगाया
तभी हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और घड़ी छीनने की कोशिश में कई घूंसे मारे, लेकिन उनकी पत्नी विंनी येप ने बहादुरी से बदमाशों का मुकाबला किया। शेखर की पत्नी ने एक शेरनी की तरह हमलावरों को वहां से भगा दिया।
हमलावरों ने छाती और जांघों पर मारा
विनोद शेखर, जो पेट्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं। हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद स्वास्थ्य संबंधी दवाओं पर हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में घटना का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं कार से उतरा ही था कि दो आदमी अचानक आ गए। उन्होंने मुझे दबोच लिया, छाती और जांघों पर मारा और मेरी घड़ी खींच ली। मैंने रोकने की कोशिश की, लेकिन मेरे शरीर ने ताकत नहीं दी।'
शेरनी की तरह लड़ी पत्नी
उन्होंने कहा कि शरीर में कुछ चोटें आईं हैं। यह काफी डरावना अनुभव था। पत्नी विंनी ने 'शेरनी' की तरह लड़ाई लड़ी। शेखर ने लिखा, 'विंनी ने अपना बैग घुमाया और चिल्लाईं, जिससे हमलावर डरकर बाइक पर सवार होकर भाग गए। वह मेरी जान बचाने वाली हीरो हैं।'
अभी तक नहीं हुई हमलावरों की पहचान
ये घटना लंदन में बैटरसी पावर स्टेशन के पास हुई, जहां परिवार ऑक्सफोर्ड घूमने के बाद लौट रहा था। मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हुई।